ससुराल गये युवक का बगीचे में मिला अधजला शव
बनियापुर: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला काली स्थान के निकट मंगलवार को एक बगीचे में 37 वर्षीय युवक का अधजला शव बरामद किया गया. शव बरामदगी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला काली स्थान के निकट मंगलवार को एक बगीचे में 37 वर्षीय युवक का अधजला शव बरामद किया गया. शव बरामदगी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की शिनाख्त बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा निवासी रामजी सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई. शव गंभीर रूप से जल चुका था. जले शव के नजदीक एक प्लास्टिक का गैलन, युवक का मोबाइल, एक बैग व माचिस की डिबिया बरामद किया गया. गैलन से पेट्रोल केरोसिन की गंध आ रही थी, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि साजिश के तहत पेट्रोल छिड़क कर युवक की हत्या कर दी गयी है. बैग में कपड़े, साबुन व तेल आदि मिले है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक मुंबई में रहता था. पत्नी के बुलाने पर तीन दिन पहले ही वह गांव आया था. मिथिलेश की पत्नी एक साल से अपने मायके सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मौजेगोवा में ही रहती थी. मृतक परिजनों से ससुराल जाने की बात कह घर से निकला था. तभी उसकी मौत की सूचना मिली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
मृतक के पिता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा निवासी व मृत युवक के पिता रामजी सिंह के बयान पर सहाजितपुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में मृतक की पत्नी संध्या देवी, ससुर वामदेव चौधुर, साला विनोद चौधुर, राजेश चौधुर व रंजय पांडेय और राजकिशोर राय को नामजद किया है. मृतक के पिता का आरोप है कि सभी नामजद मिलकर मेरे पुत्र को जिंदा जलाकर हत्या कर दिये है. दर्ज प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि उनका पुत्र मुंबई में रहकर नौकरी करता था. जो 29 फरवरी को घर आया था. इस दौरान मिथलेश ने बातचीत के क्रम में बताया था कि ससुराल वाले उसे मारने पीटने की धमकी देते रहते है व फोन कर के मामले को सुलझाने के लिए ससुराल बुलाये है. पत्नी से भी फोन पर झगड़ा होने की बात बतायी थी. मृतक ने परिजनों को बताया था कि ससुराल नहीं पहुंचने पर नामजदों ने बुरे परिणाम की धमकी भी दी है. झगड़े की समझौते के लिए ही मृतक ससुराल गया था.
मौके पर ससुराल वालों के नहीं पहुंचने की होती रही चर्चा
घटना की जानकारी मंगलवार को लगभग आठ बजे सुबह लगी. कुछ लोग बगीचे की ओर मवेशियों के चारे लाने गये थे. तभी युवक की शव को सुनसान बगीचे में देखा गया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. इधर, घटना की जानकारी के चार घंटे बाद मृतक की पत्नी पहुंची. जबकि ससुराल वाले घटनास्थल पर नदारथ रहे. जो स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. घटना स्थल से मृतक का ससुराल मौजेगोवा की दूरी महज तीन किलोमीटर है. पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना को लेकर शक की सुई पत्नी व ससुराल वालों की ओर घूम रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर पैनी नजर रख अनुसंधान में जुटी है. बेटे की हत्या की सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता रामजी सिंह, माता लालती देवी व आठ वर्षीय बेटे सर्वेश का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में ससुराल वालों पर साजिश की बात कही गयी है. घटना की हकीकत पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी.