Siwan News: सिवान में इंजीनियरिंग के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पार्टी करने के बाद हॉस्टल लौटा फिर…
Siwan News: सिवान में इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव हॉस्टल के कमरे से संदिग्ध हालत में मिला है. मृतक छात्र की पहचान सोनू कुमार(26) के रूप में हुई है.
Siwan News: सिवान में इंजीनियरिंग के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. छात्र का शव कॉलेज के हॉस्टल के कमरे से बरामद हुआ है. छात्र ने दोस्तों के साथ सोमवार देर शाम कनिष्क विहार कॉलोनी स्थिति एक मकान में चिकेन पार्टी की थी. फॉरेंसिक टीम उस मकान से सैंपल लेकर घटना की जांच करने में जुटी हुई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की है.
क्लास नहीं गया तो दोस्त रूम पर बुलाने पहुंचा था
मृत छात्र सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र सोनू कुमार है, जो कि छपरा जिले का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि सोनू कुमार सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग का तृतीय वर्ष का छात्र था. वह कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. वह कल कॉलेज कैंपस से बाहर निकला और किसी दोस्त के साथ कॉलेज के सामने के एक मकान में पार्टी की. वहीं देर शाम पार्टी कर वह वापस कॉलेज के हॉस्टल में आ गया. जब वह सुबह क्लास में पढ़ाई करने नहीं पहुंचा तो दोस्त उसके कमरे में बुलाने पहुंचे. जहां छात्र मृत अवस्था में लेटा हुआ था.
मामले की तह में जाने में जुटी पुलिस
घटना की खबर सोनू के दोस्त ने कॉलेज प्रशासन को दी. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही कॉलेज कैंपस में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने उस मकान से सैंपल इकट्ठा किया जहां छात्र ने पार्टी की थी.फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई हैं कि आखिर छात्र की मौत कैसे हुई है. क्या किसी नशीले पदार्थ की सेवन करने से छात्र की मौत हुई है या कुछ अन्य कारण से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तथ्य सामने आएगा कि छात्र की मौत किस वजह से हुई है.
इसे भी पढ़ें: Siwan News: कार में 124 किलो गांजा देख पुलिस के उड़े होश, कीमत जान रह जायेंगे हैरान