सरयू नदी में डूबे अधेड़ का मिला शव
गुठनी. थाना क्षेत्र के तीरबलुआ गांव के अधेड़ का शव ग्यासपुर स्थित सरयू नदी से मंगलवार की सुबह बरामद की गई. मृतक तीरबलुआ गांव निवासी हीरालाल साहनी उर्फ फूसी सहानी (60) वर्ष था.
गुठनी. थाना क्षेत्र के तीरबलुआ गांव के अधेड़ का शव ग्यासपुर स्थित सरयू नदी से मंगलवार की सुबह बरामद की गई. मृतक तीरबलुआ गांव निवासी हीरालाल साहनी उर्फ फूसी सहानी (60) वर्ष था. परिजनों का कहना था कि वह पशुओं का चारा लेने दियारा गया हुआ था. दियारा से चारा लेकर वापस लौटने के दौरान नदी के गहरे पानी में डूब गया. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जब तक मौके पर पहुंचे, वह पानी में डूब चुका था. लोगों की सूचना मिलने के बाद आसपास के करीब सैकड़ो लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया.वहीं इसकी सूचना का सीओ डॉ विकास कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह और बीडीओ डॉ संजय कुमार को दिया. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि शव को ढूंढने के लिए देर रात तक प्रयास किया गया. लेकिन गोताखोरों को सफलता नहीं मिल पाई. उनका कहना था कि एसडीआरएफ की टीम के लिए भी पत्र लिखा गया था. पुलिस का कहना था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उसके परिवार में उसके तीन पुत्र पवन साहनी, बिकास साहनी और कुन्दन साहनी शामिल है. उसकी पत्नी मुनिया देवी बार-बार उसे याद करके बेहोश हो जा रही थी. उसके करुण रुदन से वहां मौजूद सैकड़ो लोगों की आंखों में आंसू आ जा रहे थे. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग जुटे हुए थे.सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आवेदन पर मुआवजा राशि की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, अभी तक परिजनों के तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है.