डेढ़ दर्जन हेडमास्टर से शोकॉज
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं लाख कोशिशों के बावजूद भी शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है
सीवान. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं लाख कोशिशों के बावजूद भी शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इसको लेकर उनके वेतन भुगतान की कटौती की जा रही है. साथ ही साथ शोकॉज भी किया जा रहा है. वहीं पूर्व में किए गए स्पष्टीकरण का जवाब नियमानुकूल देने पर कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आरोप मुक्त भी किया गया है. इसके अलावा स्थगित वेतन का भुगतान करने को भी निर्देशित किया गया है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान एमडीएम पंजी, नामांकन पंजी, सतत मूल्यांकन पंजी संधारित नहीं करने, गार्ड फाइल, कैशबुक, छात्र कोष, विकास कोष, भंडार पंजी उपलब्ध नहीं कराने व बिना सूचना विद्यालय से गायब रहने के मामले में 17 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण किया गया है. साथ ही निरीक्षण के दिन के वेतन भुगतान की कटौती करने का निर्देश भी दिया गया है. इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से किया गया है शोकाज : सिसवन प्रखंड के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय छितौती के प्रधानाध्यापक विनय कुमार तिवारी को विद्यालय में एमडीएम पंजी/नामांकन पंजी/सतत मूल्यांकन पंजी संधारित नहीं रखने को ले स्पष्टीकरण किया गया है. साथ ही दो दिनों के अंदर उचित जवाब देने को कहा गया है. वहीं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर मधुसूदन उच्च विद्यालय छितौली के एचएम ब्रजेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा के एचएम वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी, उच्च माध्यमिक विद्यालय घुरघाट की एचएम इंदु कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवन की एचएम इंदु कुमारी, एचआरएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज गंगपुर के एचएम विनोद कुमार यादव, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सिसवन के एचएम सुरेश प्रसाद यादव, बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की एचएम पुष्पा वर्मा, जीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज के एचएम, लिपिक शिवशंकर माली व रंजन रस्तोगी से शोकाज किया गया है. इसके अलावा बड़हरिया के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह इंटर कालेज भामोपाली के एचएम सरफुद्दीन, गोरेयाकोठी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गेहुंआ की एचएम रीता देवी, नया प्राथमिक विद्यालय गेहुंआ कोइरी टोला की एचएम इंदु कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझवलिया के एचएम अमितेश्वर राय, विशेश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज हरिहरपुर के एचएम वहीद अहमद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहोगा कोठी के एचएम शशिकांत तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालाहाता की एचएम प्रमिला कुमारी से स्पष्टीकरण करते हुए दो दिनों के भीतर जवाब देने को निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है