डेढ़ दर्जन मकान जलकर राख

धनौती थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार कोआग लग गई.जिसमें तकरीबन डेढ़ दर्जन घर जल कर राख हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:59 PM

सीवान: धनौती थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार कोआग लग गई.जिसमें तकरीबन डेढ़ दर्जन घर जल कर राख हो गए. इस घटना में रहमत मियां, तवारक मियां,मुबारक मियां,इरफान आलम,मुमताज आलम ,हारून मियां, मारुक मियां,नूर महमद,सिराजुद्दीन मियां,रियाजुद्दीन मियां,सौकत अली ,अमरुद्दीन नट,हजरत आलम,इसराकिल नट ,नूरजहां खातून और अनवर हुसैन के घर जल गये. शामिल हैं. इन लोगो के लाखो को संपति जलकर राख हो गई.घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह सलेमपुर गांव में सभी लोग अपने-अपने घर में खाना बना रहे थे. तभी अचानक आग लग गई. वही आग इतनी भयावह थी की चलती कछुआ की हवा के साथ-साथ आग भी एक दूसरे के घरों को अपने चपेट में लेती गई और धीरे-धीरे तकरीबन डेढ़ दर्जन घरों को अपने कब्जे में ले लिया. जहां सभी घर धू धू कर जलने लगी. तभी किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया और थाना इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. जहां तकरीबन आधा दर्जन की संख्या में दमकल कि वाहन घटना स्थल पर पहुंची और आग पर पाना शुरू कर दिया. लेकिन आग की लपटों ने दमकल कर्मियों को भी परेशान कर दिया था. जहां तकरीबन तीन घंटे के भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वही आग लगने का कारण ग्रामीण द्वारा स्पष्ट नहीं किया जा रहा है. किसी का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. जबकि किसी का कहना है कि खाना बनाने के दौरान चिंगारी उड़ी है जिसमें आग लग गई है .वही इस मामले में धनौती थानाध्यक्ष वंदना कुमारी ने बताया कि सलेमपुर में आग लगने की घटना हुई थी. जिसमें कई घर जलकर राख हो गए हैं. हालांकि आग किस कारण लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.मामले की जांच चल रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version