डीआइजी ने लिया सुरक्षा का जायजा
आगामी 07 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को सारण रेंज के डीआइजी नीलेश कुमार ने विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. डीआइजी ने जीरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल और करहनू में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.
संवाददाता,सीवान. आगामी 07 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को सारण रेंज के डीआइजी नीलेश कुमार ने विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. डीआइजी ने जीरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल और करहनू में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. डीआइजी ने हेलीपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल, पुलिस चेकपोस्ट, पुलिस अफसर व जवानों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश एसपी व डीएसपी को दिया.डीआइजी ने ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार के साथ सीएम के कार्यक्रम को लेकर कई बिंदुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया. सीएम के आगमन को ले सुरक्षा व विधि व्यवस्था को ले रूट चार्ट पर भी विचार किया गया.एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि सीएम की सुरक्षा को लेकर जमीन से आकाश तक पहरा रहेगा. सभी मार्गो में रूफटॉप पर बलो का डेपुटेशन किया जाएगा. इसके साथ ही सादे लिबास में पुलिस और स्पेशल ब्रांच के लोग भी पूरे यात्रा पर नजर बनाये रखेगे. पुलिस की एक विशेष टीम लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है. एसपी ने बताया कि सीएम के यात्रा के दौरान किसी प्रकार की नारेबाजी या कार्यक्रम स्थल के आस पास धरना प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है