संवाददाता,सीवान.साइबर अपराधियों ने बुधवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के मोबाइल पर आयुक्त सारण प्रमंडल के नाम से फर्जी कॉल व मैसेज कर पुलिस को चुनौती दी है.बताया जाता है कि बुधवार को जिला पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर 9109405800 नंबर से आयुक्त सारण प्रमंडल,के नाम से फर्जी फोन कॉल एवं मैसेज आया.जिला पदाधिकारी ने आयुक्त से बात करने पर ज्ञात हुआ कि किया गया कॉल फर्जी है. फर्जी कॉल पर जिला प्रशासन ने किया सचेत जिला पदाधिकारी ने सभी को फर्जी कॉल से सावधान रहने हेतु सचेत किया है.उन्होंने कहा है कि साइबर अपराधी किसी बड़े अधिकारी के नाम से फर्जी कॉल कर साइबर अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने या निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं.ऐसे मामलों में लोगों को सतर्क रहने तथा संचार साथी पोर्टल www.sancharsathi.gov.in/sfc की चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशन ” सुविधा पर ऐसी धोखाधड़ी वाली कॉल की शिकायत करने की सलाह दी है.उन्होंने कहा है कि इस तरह के त्वरित शिकायत से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है. नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट की करने की सलाह देता है.इसके साथ ही नजदीकी साइबर क्राइम थाने पर भी इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है