डीएम ने कई सीओ की लगायी क्लास
मंगलवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा की.
सीवान. मंगलवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा की. इस दौरान सभी अंचलाधिकारियों से दाखिल खारिज, आधार सिडिंग, अतिक्रमण, परिमार्जन, मापी, अभियान बसेरा, लैंड बैंक, मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीपी ग्राम, आयुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद, जिला पदाधिकारी के जनता दरबार से प्राप्त परिवाद व न्यायालय में लंबित वादों एवं विभिन्न परियोजनाओं की भूमि उपलब्धता से संबंधित समीक्षा हुई. वहीं दूसरी ओर दाखिल खारिज के परिवादों के निष्पादन की कार्रवाई मामले में गुठनी, जीरादेई, दरौंदा, नौतन, पचरुखी, महाराजगंज, सीवान सदर, सिसवन व बड़हरिया के कार्यों से खासे नाराज दिखे. साथ ही दंड स्वरूप एक पखवारा के भीतर 96 प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने का निदेश दिया. साथ ही सभी सीओ को आधार सिडिंग परिमार्जन के कार्यों को शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निदेश दिया. इसके अलावे अतिक्रमण से संबंधित लंबित मामले का शीघ्र ही निष्पादन करने का निदेश दिया. इसके अलावे मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीएम डैस बोर्ड, सीपी ग्राम, आयुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद, जिला पदाधिकारी के जनता दरबार से प्राप्त परिवाद को अविलंब निष्पादन कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश डीएम ने दिया. अभियान बसेरा के अन्तर्गत भूमि आवंटन, तैयार या वितरित पर्चा, न्यायालय से संबंधित दायर वादों में एक पक्ष के अंदर सभी वादों में शपथ पत्र दायर कर ओथ नंबर विधि शाखा को उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न परियोजनाओं को भूमि उपलब्धता सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने अंचल से संबंधित भूमि की अधियाचना से संबंधित भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है