दीपावली पर चुस्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

दीपावली एवं काली पूजा पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसको लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार द्वारा कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:42 PM

सीवान. दीपावली एवं काली पूजा पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसको लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार द्वारा कर दी गई है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि दीपावली के अवसर पर सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति आवश्यक दवा के साथ सुनिश्चित करें. विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्वाध रूप से विद्युत की आपूर्ति का निर्देश दिया गया है. पर्व पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या- 06154-242000 है. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता नीलम कुमारी व सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग हिमांशु पांडे को पल पल की गतिविधि की जानकारी लेंगे. अग्निशमन पदाधिकारी को आग वगैरह से निपटने के लिए सभी वाहनों को तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर की अच्छी साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया गया है. सभी थाना प्रभारी को शराब पर नजर रखेंगे. मद्मनिषेध अधीक्षक को अपने स्तर से टीम गठित कर लगातार छापेमारी कर विधि-सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर व महाराजगंज को अपने-अपने क्षेत्र की आतिशबाजी दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version