7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान से दिल्ली जा रही बस कन्नौज में पलटी, दो की मौत, 30 यात्री घायल

सीवान शहर के ललित बस स्टैंड से दिल्ली को जाने वाली कृष्णा ट्रेवल्स की बस यूपी के कन्नौज में पलट गयी. इस हादसे में जहां दो यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं 30 यात्री घायल हो गये.

सीवान शहर के ललित बस स्टैंड से दिल्ली को जाने वाली कृष्णा ट्रेवल्स की बस यूपी के कन्नौज में पलट गयी. इस हादसे में जहां दो यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं 30 यात्री घायल हो गये. बुधवार की दोपहर तकरीबन 2:05 बजे बस स्टैंड से उक्त बस यात्रियों को लेकर निकली. बस सीवान से मीरगंज, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, मथुरा नोएडा 37, आनंद विहार होते हुए दिल्ली तक जाती है. बस जैसे ही कन्नौज के समीप ठठिया थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 205 के नजदीक पहुंची कि बस के आगे चल रहा मक्का लोड ट्रैक्टर पलट गया. पीछे से आ रही कृष्णा ट्रेवल्स बस मक्के के बोरे पर चढ़ कर अनियंत्रित हो गयी. फिर बस डिवाइडर की दूसरी साइड जाकर पलट गयी. इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया तथा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जो लोग सुरक्षित थे, उन्हें अन्य गाड़ियों से घर भिजवाया गया. घायलों में एक दर्जन यात्री गोपालगंज के बताये जा रहे हैं. दोनों मृत यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, पूछताछ के बाद पुलिस ने इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी. पंचदेवरी के नेहरुआ गांव निवासी राधेश्याम शर्मा व भठवां गांव के भोलू पांडेय ने लखनऊ से घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों की मदद की. घायलों के परिजनों से फोन से संपर्क कर स्थिति से अवगत भी कराया. इन लोगों ने बताया कि हादसे में अन्य जिलों के भी कई यात्री घायल हुए हैं. यूपी पुलिस जांच में जुटी हुई है. ललित बस स्टैंड में कृष्ण ट्रैवल्स बस का बुकिंग काउंटर चलता है, जहां लोग बॉर्डर पर अंकित नंबर के माध्यम से बुकिंग करते हैं और बस में सवार यात्रियों का फोन नहीं लगता है तो बुकिंग नंबर के माध्यम से स्थिति की जानकारी लेते हैं, लेकिन जैसे ही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई कि बोर्ड पर अंकित बुकिंग नंबर भी बंद आने लगा. यहां तक बुकिंग काउंटर छोड़ कर भी कर्मी फरार हो गये. घटना के बाद स्थिति की जानकारी लेने के लिए कई लोग बुकिंग काउंटर पर पहुंचे, लेकिन बुकिंग काउंटर खाली रहने के कारण लोग वापस लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel