हमला करनेवाले आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग
इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा ललित बस स्टैंड से जेपी चौक तक माले नेता जयशंकर पंडित पर हमला मामले में अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मार्च निकाला गया.
इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा ललित बस स्टैंड से जेपी चौक तक माले नेता जयशंकर पंडित पर हमला मामले में अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मार्च निकाला गया. मार्च के दौरान माले कार्यकर्ताओं द्वारा कई नारे लगाये गये. इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र साह गोंड ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है और नीतीश कुमार चुप बैठे हैं. सीवान में चुनाव के बाद से 19 जगह गोली चली है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी है. दरौंदा के रामगढ़ी टोला में दलितों को मारा-पीटा जा रहा था, जहां जयशंकर पंडित जब गये तो उनके साथ तीन-तीन लोगों को गोली मर दी गयी. पांच महीने बाद बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. अपराधियों द्वारा लगातार केस उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. केस नहीं उठाने पर अपराधियों द्वारा फिर माले नेता जयशंकर पंडित के घर पर गोली चलायी गयी. सभी अपराधी नामजद होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुए. कहा कि अगर तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और किसी प्रकार की विधि व्यवस्था बिगड़ती है तो जिम्मेदार एसपी होंगे. गुरुवार को विधानसभा में जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने माले नेता पर हमले को लेकर कार्ड बोर्ड लहराया और कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार फेल है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हमलोग जनसंघर्ष में जायेंगे. मार्च में मुन्ना यादव, विशाल यादव, चंदन राम, इंद्रजीत कुशवाहा, अनीश कुशवाहा, विकास यादव, जगजीतन शर्मा, सतेंद्र गोंड, चंदेश्वर प्रसाद, अरुण राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है