डेंगू पीड़ित सीआरपीएफ जवान की मौत

पागुरकोठी निवासी 35 वर्षीय सीआरपीएफ जवान रवींद्र कुमार की डेंगू से मौत हो गयी है. पटना में उनका इलाज चल रहा था. यह महज संयोग ही रहा कि शादी की सालगिरह के दिन जवान के मौत की सूचना परिजनों को मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:29 PM

पचरुखी. थाना क्षेत्र के पागुरकोठी निवासी 35 वर्षीय सीआरपीएफ जवान रवींद्र कुमार की डेंगू से मौत हो गयी है. पटना में उनका इलाज चल रहा था. यह महज संयोग ही रहा कि शादी की सालगिरह के दिन जवान के मौत की सूचना परिजनों को मिली. वह छत्तीसगढ़ स्थित 111 सीआरपीएफ बटालियन में तैनात थे. पिता रामलाल यादव ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से डेंगू का इलाज सीवान में चल रहा था. स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार की देर रात निधन हो गया. सूचना पर पहुंचे बुधवार की सुबह सीआरपीएफ के जवानों ने शव को पटना से लेकर पैतृक गांव पागुर कोठी पहुंचे. गॉड ऑफ ऑनर के साथ जवान का अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान घाट में किया गया. दिवंगत जवान की शादी नौ साल पूर्व हुई थी. सात मई को शादी की नौंवी सालगिरह थी. जवान के दो पुत्र सात साल बेटा रौनक कुमार व तीन साल का प्रतीक कुमार है. घटना के बाद पत्नी पूजा देवी को रो रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर है.परिजनों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई थी. जिसको लेकर 25 अप्रैल को गांव आये थे. उनका इलाज छत्तीसगढ में भी हुआ था. परंतु घर आते ही गंभीर स्थिति हो गयी. सीवान में इलाज के बाद चार दिन पूर्व पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version