देश के लिए खपा दूंगा अपना जीवन: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीवान के गोरेयाकोठी के आज्ञा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.अपने 33 मिनट के संबोधन में विस्तार से अपने दस साल के कार्यकाल को गिनाया तथा कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन बताते हुए उनके कार्यकाल को याद दिलाते हुए एनडीए के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की
सीवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीवान के गोरेयाकोठी के आज्ञा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.अपने 33 मिनट के संबोधन में विस्तार से अपने दस साल के कार्यकाल को गिनाया तथा कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन बताते हुए उनके कार्यकाल को याद दिलाते हुए एनडीए के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की. चुनावी भाषण की शुरू पीएम श्री मोदी ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों के साथ किया. प्रधानमंत्री ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत रउआ लोगन के वंदन-अभिनंदन करतानी के भोजपूरी अभिवादन के साथ किया. उन्होंने कहा कि इस विशाल जनसभा में लाखों-लाख की संख्या में जनता इकट्ठा हुई है. इतनी बड़ी संख्या में मेरी-माताएं बहने आयी है. वे अपने घर के काम धाम छोड़कर मुझे आर्शीवाद देने आयी है. मेरे लिये इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है. देश के आम जन के विकास का जज्बा मेरे पास है.गरीब,किसान ,युवा के उज्जवल भविष्य का संकल्प है. मैं गारंटी देता हूं कि अपने जीवन का दिन- रात देश के लिये खपा दूुंगा. मेरे दस साल के शासन में बिहार सहित भारत का विकास हुआ है. जो तीसरी बार और तेजी से आगे बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि गरीब से गरीब मां बाप की यह इच्छा होती है कि वह कुछ न कुछ विरासत में देकर अपने आने वाली पीढ़ी को देकर जायें. आप ही मेरे वारिस है, आपका उज्जवल भविष्य देना ही मेरी विरासत है. मैं नहीं चाहता कि आप लोगों ने अपने जीवन में जितना संघर्ष किया है. आने वाली पीढ़ी भी उसके लिये मजबूर हो. उन्होंने कहा कि देश को सशक्त बनाने और गरीब कल्याण के बड़े फैसले लेने की जरूरत है. उज्जवल भविष्य के लिये एक बार फिर मजबूत सरकार आ रही है. जैसे-जैसे चुनाव बीत रहा है और चार जून पास आ रहा है. मोदी के लिये इंडी की गाली और बद्दुआ भी बढ़ती जा रही है. उन लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि देश की जनता पांच साल के लिये फिर से मोदी की सरकार बनाने जा रही है. पीएम ने कहा कि बिहार को भ्रष्टाचार , गरीबी, अपराध के दौर में ढकेलने वाले, भ्रष्टाचार में डूबी सजायाफ्ता लोग मोदी को हराने में लगे हैं. बिहार की भूमि राजेंद्र बाबू जैसे प्रतिभावान लोगों की भूमि रही है. लेकिन राजद के शासन काल में रंगदारी टैक्स, अपहरण उद्योग ,पलायन का प्रदेश बनाकर रख दिया. पंजाब के कांग्रेस नेता बोल रहे हैं कि पंजाब से बिहारियों का जड़ समाप्त कर देना है. उनके नजर में बिहार की स्थिति यहीं है.इसके बावजूद दिल्ली के एक शाही परिवार के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. राजद के लोग भी इस बारे में अपना मुंह बंद किये हुए हैं. मोदी ने कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब बिहार के प्रतिभाओं को बुलाकर सम्मानित किया था. कांग्रेस के शाही परिवार के लिये बिहार का मान सम्मान कोई मायने नहीं रखता है. इसके लिये इंडी गठबंधन को सजा मिलनी चाहिए.महारागंज, सीवान और गोपालगंज के प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे. यही उनकी सजा होगी. मोदी ने कहा कि राम का विरोध करने वाले सजा के हकदार है. उन्होंने कहा कि मंदिर बना तो गौरव बढ़ा की नहीं .हमने श्रीराम का भव्य मंदिर बनाकर उन्हें स्थापित करने का काम किया है. आरजेडी और कांग्रेस इससे दुखी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 लाख करोड़ के घोटाले करने वाले इंडी गठबंधन के लोग एक मंच पर इकट्ठा होते है तो तीन चीजें एक साथ दिख जाती है. परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तानाशाही.इन लोगों के लिये बेटा-बेटी के सिवा और कुछ जरूरी नहीं है. ये लोग अपने फायदे के लिये देश को बांट सकते हैं. देश को लूटना उनका मकसद है और देश को आगे ले जाने से इनका कोई वास्ता नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने 60 साल के शासन काल में गरीबों को गरीबी रेखा से नीचे रखा ताकि वे गरीब ,असहाय और कमजोर बने रहे. मैने सत्ता में आते ही अंग्रेजों के समय से जारी कानून को बदलने का काम किया. पहले की सरकार ने किसानों के लिये कोई काम नहीं किया. मैंने अपने शासन के पांच वर्ष के कार्यकाल में किसान सम्मान निधि के तहत सीवान के किसानों को 1200 करोड़ और छपरा को 1500 करोड़ देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज, पांच लाख तक की चिकित्सा, गैस सिलिंडर, शौचालय, पक्का मकान ,बिजली आदि देने का काम किया है. 40 लाख गरीबों को पक्का मकान दिया है. मोदी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आप मेरा भाषण सुनकर घर जायेंगे तो मेरा एक काम करेंगे. लोगों ने कहा कि हां, तो प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा एक संदेश लेकर जायेंगे कि चार जून के बाद मोदी सरकार सबको पक्का मकान देगी. मेरे लिये आप ही मोदी है. मेरे तरफ से तीन करोड़ नये घर बनाने की गारंटी है. साथ ही घर का कागज माताओं व बहनों के नाम होगा. स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने का काम किया गया है. अगले पांच साल में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का योजना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग यहां से जाएंगे तो मेरा एक और काम करना . घर -घर जाकर मिलना और कहना, मोदी ने आपको जय श्री राम कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है