13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद के लिए अब 31 तक राइस मिलों का निबंधन

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान खरीद कार्यक्रम में शामिल होने वाले चावल मिलों का निबंधन तिथि में विस्तार किया गया है. अब 31 अक्टूबर तक निबंधन किया जायेगा. अभी तक 12 राइस मिलों ने ही रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया है. एक नवंबर से किसानों से धान खरीद होना है

सीवान. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान खरीद कार्यक्रम में शामिल होने वाले चावल मिलों का निबंधन तिथि में विस्तार किया गया है. अब 31 अक्टूबर तक निबंधन किया जायेगा. अभी तक 12 राइस मिलों ने ही रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया है. एक नवंबर से किसानों से धान खरीद होना है. इसके बाद धान को चयनित मिलों में मिलिंग कराकर बिहार राज्य खाद्य निगम को चावल उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके लिये ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. रजिस्ट्रेशन कराये गये राइस मिलों में से तीन का भौतिक सत्यापन भी पूरा करा लिया गया है. पहले 15 अक्टूबर तक ही ऑनलाइन करने का तिथि तय किया गया था. जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल ने कहा कि आगामी खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अधिकतम संभव मात्रा में उसना चावल तैयार किया जायेगा. यह चावल शत प्रतिशत फोर्टिफाइड होगा और चावल मिलों को निगम द्वारा चयनित आपूर्तिकर्ताओं से निगम द्वारा निर्धारित दर पर एफआरके की आपूर्ति कर 1:100 के अनुपात में पूर्ण स्वचालित डायनैमिक ब्लेंडिग यूनिट के माध्यम से ब्लेंडिग करना होगा. कहा कि चावल मिलों को मिलिंग तथा एफआरके के ब्लेडिंग शुल्क का भुगतान निर्धारित दर पर निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होने पर किया जायेगा. बताया कि भारत सरकार द्वारा धान एवं चावल का परिवहन करने वाले वाहनों के ऑनलाइन निबंधन, सत्यापन तथा जीपीएस ट्रैकिंग को अनिवार्य बनाया गया है. जीपीएस युक्त वाहनों से ही धान व चावल की ढुलाई की जायेगी. इसके लिये मिलरों को मिल परिसर में जीइओ फेन्सिंग के अंतर्गत लाया जायेगा. ऐसे वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग बिहार राज्य खाद्य निगम में भीटीएस पर की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें