14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद को नहीं मिल रही रफ्तार

सीवान.धान क्रय को लेकर विभागीय तैयारी एक बार फिर जमीनी स्तर पर बेपटरी होती नजर आ रही है.धान खरीद का हाल यह है कि केंद्रों पर किसानों के न आने से अधिकांश बंद ही नजर आ रहे हैं. सोमवार तक धान खरीद शुरू हुए 11 दिनों में मात्र 29 किसान ही क्रय केंद्रों तक पहुंचे हैं.जिनसे अब तक 220.3 एमटी धान की खरीद हुयी है.जबकि धान की खरीद के लिये सरकारी स्तर पर जिले में 113 क्रय केंद्र खोले गये हैं.

संवाददाता,सीवान.धान क्रय को लेकर विभागीय तैयारी एक बार फिर जमीनी स्तर पर बेपटरी होती नजर आ रही है.धान खरीद का हाल यह है कि केंद्रों पर किसानों के न आने से अधिकांश बंद ही नजर आ रहे हैं. सोमवार तक धान खरीद शुरू हुए 11 दिनों में मात्र 29 किसान ही क्रय केंद्रों तक पहुंचे हैं.जिनसे अब तक 220.3 एमटी धान की खरीद हुयी है.जबकि धान की खरीद के लिये सरकारी स्तर पर जिले में 113 क्रय केंद्र खोले गये हैं. धान खरीद की बेहतर उम्मीद को विभागीय तैयारी से ही झटका लगने का आसार नजर आने लगे हैं. इस बार 113 क्रय केंद्र खोले गये हैं.जबकि पिछले वर्ष क्रय केंद्रों की संख्या 247 थी.ऐसे में पिछले वर्ष से इस बार 134 कम क्रय केंद्र खोले गये हैं.अब तक 1732 किसानों और बटाइदारों ने धान बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 1441 रैयत किसान और 291 बटाईदार हैं. पिछले वर्ष 7839 किसानों ने कुल 43 हजार 712 एमटी धान क्रय केंद्रों को उपलब्ध कराये थे.लक्ष्य 70 हजार एमटी से अधिक था. सिसवन में छह किसानों से 433 क्विंटल धान की हुई खरीदारी सिसवन प्रखंड में एक नवंबर से सरकारी समर्थन मूल्य पर पैक्स और व्यापार मंडलों के माध्यम से शुरू हुइ धान की खरीदारी में सोमवार तक छह किसानों से कुल 433 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है. प्रखंड सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धान बेचने के लिये अब तक 220 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें रैयत किसानों की संख्या 191 और गैर रैयत किसानों की संख्या 29 है.प्रखंड में अधिकांश किसानों ने कटनी शुरू नहीं की है.इसी कारण ही खरीद में तेजी नहीं आ रही. अनुमान है कि 15 नवंबर के करीब से कटनी में तेजी आयेगी.जिसके बाद ही किसानों से तेज गति से धान की खरीद हो पायेगी. गुठनी में पैक्स के 10 क्रय केंद्र, नहीं हुई खरीदारी गुठनी प्रखंड अभी तक 66 किसानों का ही रजिस्ट्रेशन करना सहकारिता विभाग के अधिकारियों के लिए चुनौती है. प्रखंड में कुल 10 पैक्स कार्यरत हैं. जिनमें राज्य सरकार द्वारा सभी पैक्स को धान खरीद की अनुमति दी गई है. भी तक एक भी छटाक धान की यहां खरीद नहीं हुयी है. गुठनी बीसीओ चिंतेश बैठा ने बताया कि धान खरीदारी के लिए 66 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें बरपलिया 01, बेलौर 09, बिसवार 00, चिताखाल 08, गुठनी पूर्वी 03, गुठनी पश्चमी 06, जतौर में 08, पड़री 01, सोहगरा 13, सोनहुला 17 और टड़वा में 00 लाभुक किसानो ने आवेदन दिया है. बीसीओ चिंतेश बैठा ने बताया की 63 रैयत और 03 गैर रैयत के किसानो ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हसनपुरा में अभी तक नहीं शुरू हुई धान खरीद हसनपुरा प्रखंड विभिन्न सात पैक्सो में अभी तक नहीं मिलने से धान क्रय कार्य बाधित है. धान खरीद के लिए प्रखंड अंतर्गत व्यापार मंडल सहित कुल सात पैक्स यथा अरंडा, हरपुर कोटवां, लहेजी, मंद्रापाली, पियाउर, शेखपुरा,उसरी बुजुर्ग चयनित है.लेकिन अभी तक सीसी नहीं मिलने से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरु नहीं किया जा सका है.इस मामले में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने बताया कि धान खरीद के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.जिला टॉस्क फ़ोर्स द्वारा सेलेक्शन हो गया है.लेकिन अभी सीसी नहीं मिला है.सीसी मिलते ही धान क्रय कार्य शुरु कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें