Loading election data...

धान खरीद में लाये तेजी, किसानों को समय पर करें भुगतान

जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद एक नवंबर से चल रही है.सभी क्रय केंद्रों पर खरीद की रफ्तार तेज हो सकें. इसको लेकर सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक परिसर में धान खरीद के नोडल पदाधिकारी कामेश्वर ठाकुर और सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:05 PM
an image

सीवान. जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद एक नवंबर से चल रही है.सभी क्रय केंद्रों पर खरीद की रफ्तार तेज हो सकें. इसको लेकर सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक परिसर में धान खरीद के नोडल पदाधिकारी कामेश्वर ठाकुर और सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने समीक्षा की. बैठक के दौरान सभी बीसीओ को निर्देश दिया गया कि सभी निबंधित किसानों से धान की खरीद पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि किसानों के पेमेंट की भुगतान ससमय किया जाए. समीक्षा में पाया गया कि भुगतान में सीवान पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर है.धान खरीद के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान अनुपस्थित सभी बीसीओ को कारण बताओ नोटिस जारी का निर्देश भी दिया गया. इसके बाद अधिकारियों ने सीवान सदर प्रखंड के रामापाली और बघडा पैक्स में धान खरीद का निरीक्षण किया. इस दौरान किसानों से भी पूछताछ की गई. अधिकारियों के समक्ष पैक्स में धान के भी खरीद की गई. मौके पर प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा, बीसीओ मुख्यालय कार्तिकेय कुमार,बीसीओ सीताराम सिंह,रामपाली पैक्स अध्यक्ष बेबी खातून, प्रबंधक अफताब आलम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version