10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में पिछड़े बीसीओ पर होगी कार्रवाई

धान खरीद का का शुक्रवार को सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में समीक्षा की.समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि शेष रह गये एक सप्ताह में 33745.50 टन धान का खरीद पूरा करें नहीं तो कार्रवाई होगी. सभी बीसीओ को प्रखंड मुख्यालय में ही अवासन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि धान खरीद में पिछड़े बड़हरिया,मैरवा और पचरूखी के बीसीओ पर कार्रवाई होगी .

प्रतिनिधि,सीवान. धान खरीद का का शुक्रवार को सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में समीक्षा की.समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि शेष रह गये एक सप्ताह में 33745.50 टन धान का खरीद पूरा करें नहीं तो कार्रवाई होगी. सभी बीसीओ को प्रखंड मुख्यालय में ही अवासन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि धान खरीद में पिछड़े बड़हरिया,मैरवा और पचरूखी के बीसीओ पर कार्रवाई होगी . समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लक्ष्य के विरूद्ध 70418.76 टन धान की खरीद की गयी है. जो लक्ष्य का 68.53% है. संयुक्त निबंधक ने समीक्षा के क्रम में पाया कि लक्ष्य मिलने के बाद बड़हरिया में 35.13 प्रतिशत, मैरवा 43.18 प्रतिशत,पचरूखी 45.03 प्रतिशत,हसनपुरा 47.43 प्रतिशत, गुठनी 49.55 प्रतिशत,महाराजगंज 52.34 प्रतिशत और दरौदा 54.92 प्रतिशत में धान की खरीद की गयी है. प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि शेष बचे दिनों में सघन अभियान चलाकर तथा किसानों से संपर्क कर खरीद में तेजी लायें. उन्होंने कहा कि बड़हरिया,मैरवा और पचरूखी के तीन सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव सहायक निबंधक सहयोग समितियां सीवान उपलब्ध करयेंगें. इसके तहत ऐसे लोगों पर विभागीय कार्रवाई शुरू होगी. साथ-ही सहायक निबंधक, सहयोग समितियां सीवान सुमन कुमार सिंह को निदेश दिया गया कि प्रत्येक दिन सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के क्षेत्र परिभ्रमण की जानकारी प्राप्त कर 15 फरवरी को संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां सारण प्रमंडल को अलग से प्रतिवेदन उपलब्ध करायेगें.श्री सिंह को यह भी निदेश दिया गया कि बड़हरिया, महाराजगंज, पचरूखी, जीरादेई, मैरवा एवं गुठनी प्रखंड का भ्रमण कर संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के कार्यों का प्रतिवेदन भी देंगे. समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि किसानों ने जब आवेदन किया है तो सभी से खरीद होनी चाहिए. इसके लिए गांव-गांव में पहुंचकर किसानों से मिले. उन्हें खरीद को लेकर जागरूक भी करें. यह भी जानकारी उनसे प्राप्त करें कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्यों नहीं अपना धान सरकारी कार्य केंद्र पर बेचे हैं. सहायक निबंधक को कहा गया कि सभी बीसीओ का आवासन का पता लेकर जानकारी दें ताकि ट्रेक किया जा सके कि वह मुख्यालय में रह रहे हैं कि नहीं. इसी दौरान मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना का भी आवेदन जो प्राप्त हुए हैं. उसकी जांच किया गया. इसमें मिरजुमला, दोन बुर्जुग, भंटापोखर, सिसवा कला और चिताखाल आदि पैक्स शामिल है. इन सभी पैक्स का ऑनलाइन और ऑफलाइन अभिलेख मिलान हुआ. इसके बाद प्रमंडल स्तरीय कमेटी निर्णय लेकर राज्य को रिपोर्ट भेजेगा. मौके पर प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, सहायक निबंधक सुमन सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें