20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में रूचि नहीं दिखा रही समितियों पर होगी कार्रवाई

प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धान खरीद कराने में रुचि नहीं दिखा रहे है.इसके कारण अभी तक मात्र चयनित समितियों में से 37 केंद्र में ही धान की खरीद हो रही है.धान खरीदने के लिये 237 समितियों का चयन भी करा लिया गया है. 200 समितियों ने एक भी किसानों से धान की खरीद नहीं की है.

संवाददाता,सीवान. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धान खरीद कराने में रुचि नहीं दिखा रहे है.इसके कारण अभी तक मात्र चयनित समितियों में से 37 केंद्र में ही धान की खरीद हो रही है.धान खरीदने के लिये 237 समितियों का चयन भी करा लिया गया है. 200 समितियों ने एक भी किसानों से धान की खरीद नहीं की है. इधर अधिकांश किसानों ने धान की कटनी भी पूरी कर ली है और गेहूं के बुआई में जुटे हुए है. धान नहीं खरीद कराने वाले बीसीओ पर विभागीय कार्रवाई की तैयारियां विभागीय स्तर पर चल रही है.धान खरीद के नोडल पदाधिकारी कामेश्वर ठाकुर और संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने समीक्षा के बाद कार्रवाई को लेकर तैयारी में जुट गये है. इधर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने भी क्रियाशील नहीं हुई समितियों को निलंबन की कार्रवाई करने के लिये जिला सहकारिता पदाधिकारी से प्रस्ताव मांगा है.उन्होंने ने भी समीक्षा में पाया था कि अभी तक अधिकांश समितियां धान की खरीद नहीं कर रही है. धान खरीद के लिये 237 समितियों का चयन किया गया है.अभी तक 153 किसानों से ही मात्र 1135 एमटी धान की खरीद हुई है.नोडल पदाधिकारी व संयुक्त निबंधक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया था कि किसानों का धान कट गया है और धान खरीद में समितियां और बीसीओ रुचि नहीं दिखा रहे है.उनके द्वारा केवल पैक्स चुनाव का बहाना बनाया जा रहा है.समीक्षा बैठक में भी अधिकांश बीसीओ चुनाव का बहाना बनाकर नहीं आये थे.जिसके कारण उनके संबंधित प्रखंड का समीक्षा नहीं हो पायी. इसके बाद अनुपस्थिति से कारण बताओ नोटिस पुछने का निर्देश दिया गया है.इसी तरह से ऑडिटर भी बैठक में नहीं भाग लिये है़ वे भी बिना बताये ही अनुपस्थित रहे. जिसके कारण अधिकारियों ने उन पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है. समीक्षा के दौरान सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया गया है कि बैंक के ऋण की राशि वसूली में तेजी लाये और किसानों को नया केसीसी दिया जाये. वहीं दूसरी ओर सीवान सदर प्रखंड के रामपाली पैक्स के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने धान खरीद के जायजा लिया और किसानों से पूछताछ किया.जहां पैक्स अध्यक्ष बेबी खातून और प्रबंधक आफताब आलम से भी जानकारी प्राप्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें