धान खरीदने में 139 समितियां अभी तक नहीं हुई हैं सक्रिय

जिले में सरकारी स्तर से धान खरीद की प्रक्रिया पिछले 16 दिनों से चल रही है. किसानों से धान खरीदने के लिए चयन होने के बाद भी 139 समितियां अभी तक क्रियाशील नहीं हुई है. इससे खरीद की रफ्तार नहीं बढ़ रही है. धान खरीद का रफ्तार बढ़े और किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ मिले. इसको देखते हुए शनिवार को सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मशरूक आलम ने गोरेयाकोठी प्रखंड के बिंदवल और गोरेयाकोठी पैक्स का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:58 PM
an image

सीवान. जिले में सरकारी स्तर से धान खरीद की प्रक्रिया पिछले 16 दिनों से चल रही है. किसानों से धान खरीदने के लिए चयन होने के बाद भी 139 समितियां अभी तक क्रियाशील नहीं हुई है. इससे खरीद की रफ्तार नहीं बढ़ रही है. धान खरीद का रफ्तार बढ़े और किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ मिले. इसको देखते हुए शनिवार को सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मशरूक आलम ने गोरेयाकोठी प्रखंड के बिंदवल और गोरेयाकोठी पैक्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संयुक्त निबंधक ने किसानों को जागरूक करने के लिए पैक्स में बैठक की. किसानों से अपील किया कि अधिक से अधिक किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा कर सरकारी क्रय केद्रों पर धान का बिक्री करें. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अबतक 627 एमटी धान की खरीद 24 समितियां में 84 किसानों से हुई है. जिले में धान खरीद के लिए 152 पैक्स व 11 व्यापार मंडलों को अधिकृत किया गया है.इस वर्ष सामान्य धान के लिए 2300 रुपए व ग्रेड ए धान के लिए 2320 रूपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित किया गया है. निरीक्षण के दौरान संयुक्त निबंधक के उपस्थिति में गोरेयाकोठी पैक्स में किसान विजय कुमार सिंह से 250 क्विंटल धान की खरीद की गई. इसके बाद किसान का राशि भुगतान को लेकर पैक्स प्रक्रिया में जुट गया. प्रचार प्रसार को लेकर पैक्स क्रय केंद्रों पर बैनर पोस्टर लगाया गया था. नमी मापक मशीन भी लगी थी. नमी की जांच के बाद ही धान की खरीदारी की गई. किसानों का अंगूठा का मिलान करने के लिए बॉयोमेट्रिक मशीन लगे थे. जेआर ने निर्देश दिया कि इच्छुक एवं पात्र किसानों से निर्धारित समय सीमा के अंदर धान खरीद का कार्य सम्पन्न किया जाय. साथ ही सीएमआर का कार्य ससमय पूरा किया जाए. यह भी निर्देश दिया कि धान खरीद कर राशि भुगतान की कार्रवाई में तत्परता बरती जाए. मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा,गोरेयाकोठी पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, विंदवल पैक्स उमाशंकर पांडे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version