धनतेरस आज, बाजार सज-धज कर तैयार

मंगलवार को धनतेरस है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में धनतेरस को लेकर चहल - पहल व भीड़ बढ़ गयी है. धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. बर्तन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल की दुकानों में विशेष सजावट की गई है. यहां ऑफरों की बरसात हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:13 PM

सीवान. मंगलवार को धनतेरस है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में धनतेरस को लेकर चहल – पहल व भीड़ बढ़ गयी है. धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. बर्तन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल की दुकानों में विशेष सजावट की गई है. यहां ऑफरों की बरसात हो रही है. बाजार की रौनक देखते ही बनती है. शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर बर्तन की अस्थायी दुकानें भी सज गई हैं. धनतेरस पर बाजार में बंपर कारोबार होने की उम्मीद हैं. इसे लेकर कारोबारियों में जोश है. फुटपाथ से लेकर शो रूम तक को झालरों से सजाया जा रहा है. वाहनों के साथ इलेक्ट्रानिक, बर्तन व आभूषणों की दुकानों की रौनक चरम पर है. इसके अलावा फुटपाथों पर धनतेरस को लेकर अस्थाई दुकानें सजने के साथ ही बर्तन , इलेक्ट्रॉनिक व गाड़ियों के शोरूम भी सज धज कर तैयार हो गये हैं. आभूषण की दुकानों पर एक से एक डिजाइन के आभूषण का डिसप्ले लगाया गया है. गाड़ियों के शोरूम में भी नयी- नयी मॉडल की गाड़ियां उतारकर ग्राहकों को आकर्षित की जा रही है शहर के कई प्रमुख बाजार में जहां जाम की स्थिति पूरे दिन बनी हुई है . शहर के अस्पताल रोड , स्टेशन रोड , मुख्य बाजार , फल मंडी , महादेवा रोड सहित कई ऐसे बाजार है , जहां धनतेरस में खरीदारी को लेकर दुकानदार व प्रतिष्ठान की ओर से अपने प्रतिष्ठान व शो रूम को सजाया संवारा गया है . — ज्वेलरी व बर्तन की दुकानों में अत्यधिक चहल पहल धनतेरस के दिन अधिकांश लोगों की पसंद किसी मेटल की खरीदारी को लेकर होती है . यही वजह है कि आर्थिक रूप से संपन्न परिवार ज्वेलरी की दुकान की ओर रुख करते है , जबकि सामान्य लोग बर्तन की खरीदारी कर धनतेरस में रस्म अदा करते है . ज्वेलर्स के शो रूम व छोटे बड़े सभी दुकानों में खरीदारी को लेकर भीड़ रहेगी . ज्वेलरी के शो रूम व दुकान से चांदी के सिक्के भी बड़े पैमाने पर बिक्री किये जाते है .स्वर्ण व्यवसाई दीपक सोनी ने बताया कि हमारे यहां चांदी के सिक्के 750 रूपये से लेकर एक हजार रूपये तक की हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों से पट गया है बाजार शहर के विभिन्न बाजारों में आभूषण , फ्रीज , टीवी , एलइडी , मोबाइल , स्मार्ट फोन , कंप्यूटर , लैपटॉप , बर्तन , किचेन सेट व छोटे बड़े बर्तन के सामानों इत्यादि से पट चुका हैं. रोशनी से जगमग हुआ बाजार धनतेरस पर ज्वेलर्स , वाहन शोरूम , बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीद है . कई करोड़ों का व्यवसाय होने का आसार है. मोबाइल व फर्नीचर दुकानों में भी धनतेरस को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं .ऑटोमोबाइल बाजार ,धनतेरस के दिन लोग वाहन खरीदना भी शुभ मानते हैं .इसके अलावा कपड़ा मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों की अलग अलग रेंज की वेराईटियां बाजार में आई हैं.जींस – टी शर्ट , कुर्ता पायजामा युवा वर्ग की पसंद बने हुए है. वहीं ज्वेलरी व्यवसायियों ने बताया कि इस बार सोने – चांदी के आभूषण व भगवान की प्रतिमाएं तैयार की गई हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों के शो रूम में भी विभिन्न उपकरणों पर ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन चीजों की करनी चाहिए खरीदारी धनतरेस के दिन घर में झाडू खरीदकर लाएं एवं शुभ मुहूर्त में पूजन करें. इसके साथ ही रात में घर , दुकान और ऑफिस में दीप जलाने चाहिये. इस दिन लोग बर्तन , आभूषण की खरीददारी करना चाहिये. इस दिन लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार धातु के बर्तन एवं कलश ही खरीदना चाहिये . इस दिन घर, आफिस, दुकान, प्रतिष्ठान को को साफ कर अच्छे से दीपक जलाना चाहिए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version