धनतेरस पर 1905 वाहनों की अब तक हुई बुकिंग
दीपों का त्योहार दीपावली से पूर्व धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को धनतेरस के मौके पर बाजार में धन की बारिश होगी. इसके लिए सभी दुकानदारों ने विशेष इंतजाम कर रखा है. वाहन व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस बार करोड़ों का कारोबार होगा. 95 करोड़ से अधिक का व्यवसाय होने की उम्मीद है.
सीवान. दीपों का त्योहार दीपावली से पूर्व धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को धनतेरस के मौके पर बाजार में धन की बारिश होगी. इसके लिए सभी दुकानदारों ने विशेष इंतजाम कर रखा है. वाहन व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस बार करोड़ों का कारोबार होगा. 95 करोड़ से अधिक का व्यवसाय होने की उम्मीद है. 50 कार, 31 टेंपो,105 इ रिक्शा सहित 1905 बाइक की लोगों ने की है बुकिंग धनतेरस के अवसर पर वाहनों की बिक्री भी परवान पर होगी, लोगों ने 1905 से अधिक वाहनों की बुकिंग की है, जिसमें कार 50,टेंपो 31, स्कॉर्पियो 17 और 1702 बाइक की बुकिंग हो चुकी है. इ-स्कूटी और इ-रिक्शा की डिमांड पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बाद इ-स्कूटी और इ-रिक्शा की मांग में धमाकेदार बढ़ोतरी हुई है. इसकी मांग 70 से 80 फीसदी का बढ़ा है. धनतेरस और दीपावली पर करीब छह सौ ई-स्कूटी बुक हुई हैं. ब्ध 35 करोड़ के सोने चांदी के आभूषण और सिक्कों के बिक्री का अनुमान धनतेरस के अवसर पर आभूषण और बर्तन दुकानों पर जमकर बिक्री होगी. सिक्के के साथ बर्तन की बिक्री पर जोर होगी मांग के अनुरूप इस बार जिले में 35 करोड़ से अधिक के आभूषण और सिक्के की बिक्री होने की उम्मीद है.इसके अलावा चम्मच से लेकर डिनर सेट तक जहां बिकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है