22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर लक्ष्मी रही मेहरबान, 190 करोड़ का हुआ कारोबार

जिले के बाजारों में धनतेरस को लेकर काफी गमहागहमी रही. सुबह के 10 बजे से लेकर देर रात तक लोगों ने खरीदारी की, मोटे अनुमान के अनुसार धनतेरस पर करीब 190 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ. धनतेरस पर लोगों ने जमकर सोने चांदी की आभूषण की खरीदारी करते नजर आये. वहीं वाहन का बाजार भी काफी गर्म रहा.

सीवान. जिले के बाजारों में धनतेरस को लेकर काफी गमहागहमी रही. सुबह के 10 बजे से लेकर देर रात तक लोगों ने खरीदारी की, मोटे अनुमान के अनुसार धनतेरस पर करीब 190 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ. धनतेरस पर लोगों ने जमकर सोने चांदी की आभूषण की खरीदारी करते नजर आये. वहीं वाहन का बाजार भी काफी गर्म रहा. हर कोई अपने अनुसार धनतेरस के शुभ मूर्हुत में खरीदारी कर रहा था. कोई गहना तो कोई वाहन और कही बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी की जा रही थी. आम हो या खास हर परिवार बाजार में धनतेरस की खरीदारी के लिये पहुंचा हुआ था. कई लोगों ने सोने की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी भी की. शहर के थाना रोड़, राजेद्र पथ, सब्जी मंडी, श्रद्धानंदन बाजार, तेलहट्टा, सोनार टोली, शांतिवट वृक्ष,स्टेशन रोड़ सहित हर बाजार लोगों से पट गये थे. बाज़ारों में रही काफी चहल-पहल मंगलवार को धनतेरस को लेकर बाजार में दिन भर और खासकर शाम को ग्राहकों की ज्यादा भीड़ रही . शहर समेत जिले भर के बाजारों में सबसे ज्यादा खरीददारी और भीड़ ज्वेलरी , इलेक्ट्रानिक , मोबाईल , ऑटोमोबाइल और बर्तन दुकानों में देखी गयी . धनतेरस के कारण शहर का बाजार देर रात तक खुला रहा . सर्राफा कारोबारियों की रही बल्ले-बल्ले धनतेरस में खरीदारी को लेकर जिले के सर्राफा बाजार में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भारी भीड़ रही. सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा, सोने-चांदी के सिक्के, बिस्किट, जेवरात की खूब खरीदारी . सर्राफा बाजार में ग्राहकों की मांग के अनुरूप सोने व चांदी के सिक्के, आभूषण आदि का पर्याप्त स्टॉक मौजूद था. अनुमान के मुताबिक धनतेरस में सर्राफा बाजार का कारोबार 35 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है.शहर के बाइक शोरूम व चार चक्का वाहन के कारोबारियों के लिये भी धनतेरस उत्साह से भरपूर साबित हुआ. बेहतर कारोबार से व्यवसायी उत्साहित नजर आये. महज जिला मुख्यालय में ही विभिन्न कंपनी के दो हजार से अधिक बाइक बिक्री का अनुमान है. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने चार चक्का वाहन की खरीदारी की बाइक व चार चक्का, ऑटो, ट्रैक्टर का कारोबार 39 से 40 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है. मिठाई दुकानों में सुबह से पहुंच रहे थे लोग धनतेरस को लेकर शहर की मिठाई दुकानों में सुबह से लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे. मिठाई दुकानदार पृथ्वी बोहरा ने बताया कि दीपावली के मौके पर सबसे अधिक लड्डू और सूखे मिठाई की मांग रहती है. उन्होंने बताया कि मिठाई खरीदने के लिए सुबह सात बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. उन्होंने कहा कि हमारे यहां लड्डू का रेंज तीन सौ से लेकर छह सौ रुपये तक है. वहीं, काजू बर्फी, खोआ की मिठाई आदि की भी अच्छी मांग है. उपयोगी बर्तन व पीतल के पूजा के बर्तन की खूब हुई बिक्री बर्तन की लोगों ने जमकर की खरीदारी धनतेरस के मौके पर लोग कुछ न कुछ खरीदारी करने की परंपरा को बनाए हुए हैं .बर्तन दुकान पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही थी. छोटे-छोटे बर्तन से लेकर लोग अन्य जरूरत के सामानों की खरीदारी धनतेरस के मौके पर कर रहे थे.खरीदारी कर रही माला देवी, आरती देवी, सोनी कुमारी ने बताया है कि धनतेरस के मौके पर खरीदारी के बहाने ही लोग अपनी जरूरतों के सामानों की खरीदारी करते हैं. वहीं थाना रोड के बर्तन कारोबारी गोपी कुमार, अनुज कुमार आादि ने बताया कारोबार ठीक ठाक रहा. जो अनुमान बिक्री का था उससे अधिक हुआ है. टीवी व वाशिंग मशीन की जमकर की खरीदारी टीवी व वाशिंग मशीन की लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बाजार भी पूरी तरह से ग्राहकों से पटा रहा. ग्राहकों की भीड़ दिन के 10 बजे से ही विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में बढ़ने लगी थी. हालांकि सर्वाधिक डिमांड एलइडी टीवी की देखी जा रही थी. बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में छूट दिया था. जिससे ग्राहक भी अपने पसंद के सामानों की खरीदारी कर रहे थे उपहार भी दिए जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें