धूमधाम से मना जीरादेई महोत्सव
रकार की ओर से सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर में जीरादेई महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का आगाज जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के देशरत्न के पैतृक आवास एवं राजेन्द्र पार्क में स्थित राजेन्द्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने कहा कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के सम्मान में पहली बार जीरादेई महोत्सव आयोजित किया गया. विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया गया.
संवाददाता, जीरादेई. सरकार की ओर से सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर में जीरादेई महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का आगाज जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के देशरत्न के पैतृक आवास एवं राजेन्द्र पार्क में स्थित राजेन्द्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने कहा कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के सम्मान में पहली बार जीरादेई महोत्सव आयोजित किया गया. विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया गया. मालूम हो कि देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 11 दिसंबर 1946 को संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष का दायित्व संभाला था. खास बात यह रही कि कार्यक्रम में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की पसंद का खास ख्याल रखा गया. राजेंद्र बाबू के प्रिय खेल कबड्डी को खेल स्पर्धा के तहत खेला गया और उनके प्रिय भोजपुरी गीत बटोहिया की प्रस्तुति दी गई. महोत्सव में दिनभर विविध गतिविधियां आयोजित की गई.सुबह स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी के माध्यम से राजेंद्र बाबू के संदेशों को प्रसारित किया. महेंद्र उच्च विद्यालय परिसर में कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, डीडीसी मुकेश कुमार, एडीएम उपेंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार,डीसीएलआर शाहबाज खान सहित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया.वही स्वागत गान राजवंशी देवी हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. अतिथियों का स्वागत जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी डॉक्टर ऋचा वर्मा और अंचलाधिकारी जीरादेई हेमेंद्र कुमार के द्वारा किया गया.स्थानीय शिक्षाविद डॉ. गणेश दत्त पाठक ने देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जीवन दर्शन और वर्तमान में उनकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. बालिकाओं द्वारा राजेंद्र बाबू के प्रिय भजन वैष्णव जन और उनके प्रिय गीत बटोहिया की प्रस्तुति दी गई. इसके बाद छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी ने अपने स्वर से संस्कृति संध्या को खूबसूरत बनाया. कॉमेडियन सतीश पप्पू ने भी लोगों को खूब हंसाया. महेंद्र उच्च विद्यालय के प्रांगण में कबड्डी, कुश्ती और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में धज्जू सिंह उच्च विद्यालय, भरथुईगढ़ के प्रतिभागियों ने जीत हासिल की.बॉलीबॉल में की टीम महाराणा प्रताप क्लब मद्देशिलापुर विजेता बनी. सभी प्रतिभागियों को जीरादेई प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी और अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने सम्मानित किया. मौके पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षक राजकुमार सिंह,प्रबंधक डीआरसीसी भास्कर कुमार, उप प्रमुख अनिल सिंह,जिला पार्षद प्रमोद कुमार, स्थानीय मुखिया अक्षय लाल साह, प्राचार्य डा विनोद यादव,त्रिभुवन तिवारी, सरोज सिंह राणा, राजेश सिंह,मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है