धूमधाम से मनायी बाबा गणिनाथ की जयंती

रविवार को शहर के टाउन हॉल में बाबा श्रीगणिनाथ महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई . मुख्य अतिथि वैश्य स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनन गुप्ता शामिल हुए. सुबह नौ बजे बाबा की पूजा अर्चना कर महाआरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:38 PM

संवाददाता, सीवान.रविवार को शहर के टाउन हॉल में बाबा श्रीगणिनाथ महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई . मुख्य अतिथि वैश्य स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनन गुप्ता शामिल हुए. सुबह नौ बजे बाबा की पूजा अर्चना कर महाआरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन दीप जलाकर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि नगर सभापति सेमपी गुप्ता के साथ पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार,विद्या विनोद प्रसाद व पूर्व नगर सभापति अनुराधा गुप्ता,पत्रकार कैलाश कश्यप सहित क़ानू समाज के कई लोगो ने संयुक्त रूप से किया. राजस्थान से आये कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा की पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.वही स्थानीय स्तर पर बच्चे-बच्चियों के द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.जिसमें समीक्षा कुमारी उर्फ नंदनी,समृद्धि कुमारी,कुमारी एंजल,स्वीटी गुप्ता,ब्यूटी कुमारी, पवन गुप्ता, चुलबुली कुमारी व जानवी कुमारी के साथ कई क़ानू समाज के बच्चे बच्चियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जलवा बिखेरा. बाबा गणिनाथ के पूजा में सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा, सांसद पति रमेश कुशवाहा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी,दुरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह,महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ,श्याम जी नांगलिया,अशोक गुप्ता,मुकेश गुप्ता,बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, राजेश श्रीवास्तव,टिंकू बाबू झुनझुनवाला समेत कई वैश्य समाज के लोगो को क़ानू समाज ने मंच पर सम्मानित किया. .कार्यक्रम मे सदर बीडीओ नीतू प्रियदर्शी गुप्ता भी पहुंची ,जिन्हें समिति ने साल व बुके देकर सम्मानित किया गया.इस बार समिति की तरफ से मोनू गुप्ता,अंकुश गुप्ता,गेंदा गुप्ता,कैलाश कश्यप,पवन कुमार ने मिल कर आर्थिक रूप से कमजोर पढ़ने वाले 11 बच्चे-बच्चियों के बीच साइकिल वितरण कर उनका हौसला अफजाई किया.जिसमें गोरेयाकोठी हेतिमपुर की कबि कुमारी,रामगढ़ चैनपुर के राजकुमार,बलईपुर की कस्तूरी कुमारी, शहर के फतेहपुर की मधु कुमारी,शहर के गल्ला मंडी के अश्विन कुमार,बसंतपुर की सुप्रिया कुमारी, चाप टोला तेघड़ा की खुशबू कुमारी, ठेपहा के राजा प्रसाद,दरौली की सृष्टि कुमारी,आन्दर की मनीषा कुमारी, चाप मौजे की चुलबुल कुमारी को वितरित किया गया.इस कार्यक्रम की सफलता पर विद्या विनोद प्रसाद,जिलाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता,अजय कुमार ,उमेश्वर कुमार,सुरेश कुमार ,मनोज कुमार,कृष्णा प्रसाद,सूरज कुमार,राजेश सूर्यवंशी व विशेष कर पूर्व प्रमुख राजाराम साह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इसी तरह आप सभी क़ानू समाज आगे भी अपनी हक की लड़ाई के लिए एकजुट रहे.वही पूजा मे अखिलेश कुमार,आदित्य कुमार, पंकज गुप्ता,सन्नी गुप्ता,आशीष कुमार (गोलू),अर्जुन गुप्ता के साथ क़ानू समाज के कई लोगो का भरपूर योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version