siwan news. 1092 किसानों के खाते में ट्रांसफर हुई डीजल अनुदान की राशि

53 सौ किसानों ने किया है आवेदन, 2179 आवेदन निरस्त, 750 रुपये प्रति एकड़ के दर से दी जा रही है सब्सिडी

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:14 PM

सीवान . खरीफ सीजन में अबतक 1092 किसानों के खाते में डीजल अनुदान की राशि भेज दी गयी है, जबकि 2179 किसानों के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है. अनुदान हेतु जिले के 53 सौ किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या 4.5 लाख के करीब है. प्राप्त आवेदनों में से तकरीबन 50 फीसदी को निरस्त कर दिया गया है. विभाग के अनुसार अनुदान हेतु उन्हीं किसानों के आवेदन को स्वीकृत किया जा रहा है, जिन्होंने आवेदन के साथ तीन वर्षों का खेत की रसीद लगायी है. प्राप्त 53 सौ आवेदनों में से 2177 आवेदनों को कृषि समन्वयक ने स्वीकृत किया हैए जबकि रसीद सहित अन्य कारणों से 2179 आवेदन निरस्त कर दिये गये हैं. जांच की सभी प्रक्रिया पूरी होते ही जिला कृषि पदाधिकारी ने 1377 आवेदनों को अंतिम स्वीकृति प्रदान की गयी हैए जिसके आलोक में 1092 किसानों के खाते के डीबीटी के माध्यम से 1042485 रुपये हस्तांतरित कर दिये गये हैं. 31 अक्तूबर तक किसान कर सकते हैं आवेदन डीजल अनुदान के लिए किसान 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे. जिन किसानों का आवेदन रसीद के कारण निरस्त हो चुका है, वे भी रसीद कटाकर आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकार ने कम वर्षा के कारण सूखे जैसी स्थिति होने पर डीजल से चलने वाले पंप सेट से खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की है. इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को उनके खेतों की सिंचाई पर सब्सिडी दी जा रही है. खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पंप सेट से खरीदे गए डीजल पर 750 रुपये प्रति एकड़ के दर से सब्सिडी दी जा रही है. पौधों की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ दिया ज रहा है. यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम आठ एकड़ सिंचाई के लिए दिया जा रहा है. इसके तहत बटाईदार और किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही हस्तांतरित की जाएगी. अगर बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं होगा व एनपीसीआइ से लिंक नहीं होगा, तो वैसे किसानों को बैंक खाता में राशि नहीं भेजी जाएगी. राशि पाने वालों में सबसे अधिक हुसैनगंज के जिन किसानों को डीजल अनुदान की राशि प्रदान की गयी है, उसमें आंदर प्रखंड के छह, बड़हिरया के 80, बसंतपुर के 59, भगवानपुर हाट के 164, दरौली के 20, दरौंदा के 18, गोरेयाकोठी के 48, गुठनी के 80, हसनपुरा के 65, हुसैनगंज के 166, लकड़ी नबीगंज के 19, महाराजगंज के 70, मैरवा के 13, नौतन के 13, पचरूखी के 25, रघुरनाथपुर के 132, सिसवन के 35, सीवान सदर के 16 व जीरादेई प्रखंड के 93 किसान शामिल हैं. जांचोपरांत 1377 किसानों को डीजल अनुदान के लिए चयनित केिया गया है. इसके आलोक में 1092 किसानों के खाते में डीजल अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है. 2179 आवेदन को कागजात के अभाव में निरस्त कर दिया गया है. डीजल अनुदान के लिए 53 सौ किसानों ने आवेदन किया है. आलोक कुमार, डीएओ, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version