Siwan News : अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 17 डिग्री का अंतर, बीमार पड़ने लगे हैं लोग
Siwan News : जिले में मौसम के तेवर फिर बदल गये हैं. मौसम सामान्यत: शुष्क ही बना हुआ है, लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 17 डिग्री का अंतर ठंड की बढ़ोतरी में बाधा बन रहा है. सुबह मामूली धुंध के बीच सर्द रह रही है, लेकिन दोपहर की धूप तीखी एहसास करा रही है.
सीवान. जिले में मौसम के तेवर फिर बदल गये हैं. मौसम सामान्यत: शुष्क ही बना हुआ है, लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 17 डिग्री का अंतर ठंड की बढ़ोतरी में बाधा बन रहा है. सुबह मामूली धुंध के बीच सर्द रह रही है, लेकिन दोपहर की धूप तीखी एहसास करा रही है. इसके बाद शाम को फिर से सर्द एहसास हो रहा है. इस कारण जहां सुबह और शाम को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ रही है, वहीं दोपहर में कपड़े त्यागने की जरूरत पड़ जा रही है. छिटपुट बादल छाये हुए हैं, लेकिन दोपहर के बादल भी ठंड को दूर खदेड़ने वाले साबित हो रहे हैं. वर्तमान हालात यह हैं कि दिन और रात के तापमान का अंतर 17 डिग्री के आसपास रह रहा है. रात के तापमान में भी 1.2 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो गयी है. मौसम के ताजा हालात में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे नहीं गिर रहा. वहीं दिन का अधिकतम तापमान भी बादल की मौजूदगी के बावजूद 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. ऐसे में धूप का तीखापन कम नहीं हो रहा है. पिछले तीन-चार दिनों की तुलना में अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन दिनों बदला-बदला मौसम है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. हल्के स्तर का कुहासा सुबह के समय छाया रहा. अभी के बदले-बदले मौसम का कारण दिन भर रहने वाली शुष्कता है. हालांकि अगले तीन-चार दिनों बाद इसमें भी परिवर्तन होंगे. मौसम विश्लेषण के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सात दिसंबर को पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा एवं आठ दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा.बढ़ रहे सर्दी, खांसी और बुखार के रोगी
पारा गिरने के साथ ही मौसमी बीमारियां पैर पसारने लगी हैं. काफी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं. खांसी, सर्दी, बुखार व दर्द के रोगियों की संख्या सबसे अधिक है. सरकारी व निजी अस्पतालों में रोगियों की भीड़ उमड़ रही है. चिकित्सकों ने बदलते मौसम में ठंड बढ़ने के बाद लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. डॉ कालिका प्रसाद ने बताया कि ठंड में हाइ ब्लड प्रेशर व मधुमेह के रोगियों को सतर्क रहने की जरूरत है. ठंड के दिनों में हमेशा ताजा व गर्म खाना ही खाना चाहिए. बच्चे हो या बुजुर्ग सभी को गर्म कपड़ों से ढके रहने की जरूरत है. मौसम परिवर्तन का असर अब जिले के लोगों की सेहत पर दिखने लगा है. सदर अस्पताल के सामान्य ओपीडी में गुरुवार को इलाज के लिए आने वाले पचास फीसदी मरीजों में सर्दी-खांसी की शिकायत थी. यदि आंकड़े का गौर करें तो सदर अस्पताल के ओपीडी में दोपहर 1:14 बजे तक 332 मरीजों का इलाज हो चुका था. वहीं औसतन प्रतिदिन 550 से अधिक मरीजों का इलाज होती हैं. सदर अस्पताल ही नहीं बल्कि जिले के अधिकतर अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है. बताया गया कि सर्दी की समस्या कम-से-कम जनवरी महीने तक लोगों को परेशान करेगी. मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. सर्दी की शुरुआत व अंत में ही अधिकतर लोगों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है