जिला फुटबॉल लीग 20 अक्टूबर से, 20 टीमें लेंगी भाग
राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित प्रथम जिला पदाधिकारी के राय पॉल फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर कागजी मुहल्ले स्थित अभय कुमार टुन्ना के आवास पर बैठक की गई
मैच के लिए राजेंद्र स्टेडियम को आवंटित करने की मांग जिला प्रशासन से की गयी है. सचिव उमाशंकर प्रसाद और अध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने कहा कि फुटबॉल लीग मैच के आयोजन से जिले के बेहतर खिलाड़ी के प्रतिभा का निखार आता है और आगे खेलने का मौका मिलता है. मैच के आयोजन से युवा अनुशासित बनते हैं. मौके पर कोषाध्यक्ष अभय कुमार टुन्ना, उपाध्यक्ष मो शाहिद, प्रो डा मनोज कुमार सिंह, राजेश पांडेय, संयुक्त सचिव मकदूम खान, नेयाज अहमद थे. वहीं क्लब टीम के हरेंद्र सिंह, मो कादिर उर्फ सहनत, कार्यकारिणी सदस्य जय कुमार जैन, एसके राकेश, सोहन प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, मो नईम, महताब अली, सतीश कुमार, मो जहांगीर, बबलू अली सहित अन्य टीम के सचिव अध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है