करहनु में सीएम लेंगे विकास का जायजा, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत सात जनवरी को हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत के करहनु व जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल पहुंच रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:25 PM

सीवान.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत सात जनवरी को हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत के करहनु व जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल पहुंच रहे हैं. इसको लेकर यहां चल रहे विकास कार्य को अंतिम रूप देने में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि जुट गये हैं. युद्ध स्तर पर काम को कराया जा रहा है. काम करा रही एजेंसी व संवेदकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि काम को हर हाल में समय से पुरा कर लेना है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के साथ जिलास्तरीय व अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों की टीम ने करहनु में पहुंचकर हो रहे कार्यों का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. इसके साथ ही वहां के स्थानीय लोगो से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी सीएम कार्यक्रम के पहले समाधान करने की जुगत में प्रशासन जुटा हुआ है ताकि सीएम कार्यक्रम के पहले विकास से संबंधित सभी काम पूरा हो सके. करहनु में खेल मैदान का विकास किया जा रहा है. जहां पर वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल का ट्रैक निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही लोगों को सुबह में टहलने के लिए रनिंग ट्रैक भी बनाये जा रहे हैं. वहीं पंचायत सरकार भवन का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है. विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, हॉस्पिटल सहित अन्य कार्यालय का रंग रंगोन व चाहर दीवारी का काम चल रहा है. किसानों के यहां पशु शेड बनाए जा रहे हैं और तालाब का भी विकास किया जा रहा है ताकि वहां पर सीएम का निरीक्षण कराया जा सके. हाट बाजार का भी निर्माण कराया जा रहा है. लगातार गांव में अधिकारी कैंप किए हुए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन पर गांव के चौमुखी विकास की दिशा में सभी विभाग अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं. सोलर लाइट भी लगाए जा रहे हैं. जिससे गांव चांदनी रोशनी में खूबसूरती बिखेरेगा. मुखिया समीत कुमार उर्फ सिंटू बाबू ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रहीं है. योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. पंचायत को माडल की तरह बनाया जा रहा है. इसमें सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की सहयोग मिल रहा है.

इधर डीएम ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट की सूची शीघ्र संबंधित नोडल कार्यालय में सौंपने का निर्देश दिया है. साथ ही विभागीय अधिकारियों को उद्घाटन एवं शिलान्यास किये जाने वाले योजनाओं की रिर्पोट भी देने का निर्देश दिया गया है. जिला मुख्यालय में होने वाले समीक्षा बैठक में राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के भी मौजूद रहने की संभावना है. इसके साथ ही अन्य विभागों के वरीय अधिकारी वीडियो कंफ्रेेंसिंग से भी जुड़े रहेंगे. वहीं करहनु में पंचायत सरकार भवन के समीप सभी विभागों के स्टाल भी लगाये जायेंगे. जहां विकास के संबंधित प्रदर्शनी देखने को मिलेगा. इसकी भी तैयारी सभी विभागों के द्वारा की जा रही है. इसे भी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version