20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News:डीएम और एसपी ने शहर के छठ घाटों का लिया जायजा

Siwan News:जिला प्रशासन लोक आस्था के महापर्व छठपूजा पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने में जुट गया है. शहर के दहा नदी और पोखरा-तालाब के सभी घाटों की सफाई और घाटों की मरम्मति का काम नगर परिषद द्वारा शुरू करा दिया गया है.

सीवान. जिला प्रशासन लोक आस्था के महापर्व छठपूजा पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने में जुट गया है. शहर के दहा नदी और पोखरा-तालाब के सभी घाटों की सफाई और घाटों की मरम्मति का काम नगर परिषद द्वारा शुरू करा दिया गया है. व्रतियों को घाट तक जाने वाली सभी सड़कों की मरम्मत भी कराई जायेगी ताकि व्रतियों को अर्घ देने जाने और छठपूजा के मौके पर लोगों को घाट पर जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी से निगरानी, ड्रोन की मदद से निगरानी, सभी घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति तथा एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के द्वारा नदी में गश्ती करने के संबंध में निर्देश प्रशासन की तरफ से अधिकारियों को मिले हैं. गुरुवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार व सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ दहा नदी पुलवा छठ घाट, अग्रवाल छठ घाट, शिवव्रत साह छठ घाट, पंच मंदिरा छठ घाट, रेनुआ छठ घाट, नवलपुर छठ घाट, सलेमपुर महादेवा छठ घाट आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शहर के घाटों पर पूरे शहर के कोने-कोने से हजारों छठव्रती भगवान सूर्य की अराधना करने पहुंचते हैं. इसको लेकर यहां सुरक्षा, पार्किंग, बिजली, दूध, सड़क, पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. नगर परिषद के अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई और घाट निर्माण का काम ससमय पूरा कर लेने का निर्देश दिया. निरीक्षण में पाया कि अभी भी कुछ घाटों पर गंदगी लगा हुआ है. उन्होंने नदी में बांस से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों के पहुंच पथ को ठीक से समतल कर चलने लायक रास्ता बनाया जाये, जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. रास्ते के दोनों और ब्लिचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया. कहा कि शहर के भीड़भाड़ वाले छठ घाटों के पास विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें