शोभायात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च

सीवान.रामनवमी के अवसर पर बुधवार को गांधी मैदान से निकलने वाली भगवान श्री राम की शोभायात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार की शाम डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:07 PM

सीवान.रामनवमी के अवसर पर बुधवार को गांधी मैदान से निकलने वाली भगवान श्री राम की शोभायात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार की शाम डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. भगवान श्री राम की शोभायात्रा को लेकर जहां एक तरफ श्रद्धालु शहर को सजाने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने में जुटा हुआ है.बुधवार को निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करते हुए ड्रोन से निगरानी करने का फैसला किया है। इसके लिए 10 ड्रोन मंगाए गए हैं. इन सभी ड्रोन से जैसे-जैसे शोभायात्रा निकलेगी उसके रूट चार्ट पर तैनात कर सभी गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी.फ्लैग मार्च जेपी चौक से निकाल कर थाना मोड़, बबुनिया मोड़, मखदुम सराय, तेलहट्टा बाजार, गल्ला पट्टी होते हुए पुन: थाना मोड़, बड़ी मस्जिद, शांति वृट, नया किला, कागजी मोहल्ला होते हुए पुन: जेपी चौक पहुंचा। शहर के विभिन्न चौक चौराहे से पुलिस जवानों का दल जब गुजरा तो लोगों ने पुलिस की सराहना की.वहीं शरारती तत्वों को भी इस मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया कि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी. डीएम ने बताया कि मुख्यालय के आदेश के बाद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है. रामनवमी शोभायात्रा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जिला पुलिस के साथ रैफ की भी तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिए शहर में पांच दर्जन से ज्यादा स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा. इनमें जिला बल, रैफ आदि फोर्स की कंपनी लगाई गई है.फ्लैग मार्च में एडीएम उपेंद्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, एसडीओ सुनील कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम एवं करीब दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी इस फ्लैग मार्च में शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version