23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक्शन में DM-SP, अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे परीक्षा केंद्र

सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार ने बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए बुधवार को खुद कमान संभाली. वो अचानक की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंच गए.

Bihar Sipahi Bharti: बिहार के सभी 38 जिलों में बुधवार से केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वावधान में 21391 सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का पहला चरण शुरू हो गया. सीवान जिले में भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार खुद एक्शन मोड में हैं.

डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कदाचार न हो, इसके लिए डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.दोनों डीएम वीएम कॉलेज व डीपीएस स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, जहां उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सीवान में कुल 24 परीक्षा केंद्र

जिले में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 12,484 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं, ताकि नकल की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके. इसके अलावा बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाई जा रही है. परीक्षा की फोटोग्राफी और सीसीटीवी से केंद्रों की निगरानी जैसे कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं. परीक्षा अवधि के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार के 9 शहरों में बनेंगे सैटेलाइट टाउनशिप, सरकार ने तैयार की रूपरेखा, अब भू-अर्जन के लिए भेजा जायेगा प्रस्ताव

डीएम और एसपी ने खुद संभाली परीक्षा व्यवस्था की कमान

परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने हर संभव प्रयास किया है. पुलिस भर्ती परीक्षा की व्यवस्था की कमान डीएम और एसपी ने खुद संभाली है. उन्होंने सख्त आदेश दिए हैं कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी देखें: बिहार में चोर समझ दरोगा की पिटाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें