15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अखाडों के बीच मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

मौनिया बाबा मेला के दौरान शहर के सिहौता बाजार के समीप सोमवार की रात ग्रामीण क्षेत्र से आये धनछुआ अखाड़ा तथा शहर के प्रधान अखाड़ा में साइड लेने के विवाद को लेकर आपस में उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी शुरू हो गई.इस दौरान दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

संवाददाता, महाराजगंज. मौनिया बाबा मेला के दौरान शहर के सिहौता बाजार के समीप सोमवार की रात ग्रामीण क्षेत्र से आये धनछुआ अखाड़ा तथा शहर के प्रधान अखाड़ा में साइड लेने के विवाद को लेकर आपस में उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी शुरू हो गई.इस दौरान दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जिससे मेला देखने आए लोग ने एक दूसरे पर गिरते -पड़ते भागते नजर आये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए महाराजगंज पीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया .घायल युवक का पहचान शहर के सिहौता बाजार निवासी कुणाल सिंह के रूप में हुई है.वही अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. घटना कि सूचना मिलते ही एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला के दौरान सोमवार की रात धनछुआ का अखाड़ा अपने निर्धारित रूट और समय से शहीद स्मारक चौक से बाटा मोड़ होते हुए मेले की ओर जा रहा था.तभी बाटा मोड़ पर पर पहले से मौजूद सिहौता के प्रधान अखाड़ा के टैक्टर ट्राली पर ऑर्केष्ट्रा चल रहा था.इसी दौरान उनके ऑर्केष्ट्रा की ट्राली प्रधान अखाड़े की ट्राली में सट गया, जिसे लेकर दोनों अखाड़े में विवाद होने लगा.विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गये.सभी का अलग- अलग निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.इस संबंध में एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि अखाड़ा के दौरान साइड लेने को लेकर दो अखाड़ा के बीच विवाद हो गया था. दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराकर सड़क को खाली करा दिया गया है. वही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें