संवाददाता सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदियां में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के घर आकर शादी की जिद्द पर अड़ गयी. आखिरकार शनिवार की शाम यमुनागढ देवी मंदिर में शादीशुदा प्रेमिका व प्रेमी दांपत्य सूत्र में बंध गये. ग्रामीण व परिजन इस विवाह के गवाह बने. विदित हो कि महिला अपने प्रेमी के घर एक सप्ताह पहले आ गयी थी व वहां से जाने का नाम नहीं ले रही थी. इससे युवक के परिजन नाराज थे, जबकि प्रेमी युवक अपनी मुहब्बत को खोना नहीं चाहता था. इसपर उसकी मौन सहमति थी. स्थानीय पुलिस, ग्रामीणों व उसके घरवालों ने उसे काफ़ी समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ. बहरहाल, वे दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. बताया जाता है कि मधु कुमारी गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के संवरेजी गांव के मोहन राम की बेटी है. जिसकी शादी थाना क्षेत्र के मथुरापुर के जतन राम के पुत्र पंकज राम से हुई थी. वह दो बच्चों की मां भी है. लेकिन वह बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदियां गांव के अपने प्रेमी रंजीत कुमार के घर आ गयी थी व अपने प्यार को लेकर अडिग थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है