दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत, बहन घायल
नौतन थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ के समीप दो बाइक की आमने -सामने की टक्कर में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के चितु टोला निवासी त्रिवेणी साह की पत्नी सिशैली देवी के रूप में की गयी. जबकि घायल सुगांति देवी हैं.
संवाददाता, सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ के समीप दो बाइक की आमने -सामने की टक्कर में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के चितु टोला निवासी त्रिवेणी साह की पत्नी सिशैली देवी के रूप में की गयी. जबकि घायल सुगांति देवी हैं. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र गोलू ने बताया कि हमलोग मैरवा थाना क्षेत्र के गेडुआर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. मंगलवार को शादी समाप्ति के बाद मैं, मां सिशैली देवी और मेरी मौसी सुगांति एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव चितु टोला जा रहे थे. हमलोग नौतन थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ के समीप ही पहुंचे थे तब तक एक तेज रफ्तार बाइक ने मेरी बाइक में ठोकर मार दिया. जिसमें मेरी मां और मौसी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया. परिजनों को घटना की जानकारी हुई कि परिजन सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. जिसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर चले गये. शादी की खुशियां नींद खुलते ही मातम में बदली बताते चलें कि शादी समारोह में घर के सभी सदस्य रात भर जगे थे. सुबह में सभी लोग सोये हुए थे. घटना के बाद जैसे ही इस दुखद घटना की जानकारी मिली कि शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. जहां जो जैसे था वैसे ही सदर अस्पताल पहुंच गया और रोने बिलखने लगे. पति विदेश में करते हैं काम बताया जाता हैं कि मृतक के पति त्रिवेणी साह विदेश में रहकर काम करते हैं. वह एक महीने पहले ही गए हैं. मृतिका के तीन पुत्र और फो पुत्रियां हैं. मां की मौत के बाद सभी रोते रोते अचेत हो जा रहे हैं. बोले थानाध्यक्ष नौतन थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि मौत की सूचना मिली हैं. अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हैं. मामले की जांच की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है