12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी प्रमाणपत्र मामले में दो दर्जन से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षण कार्य करने के आरोप की जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

सीवान. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षण कार्य करने के आरोप की जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर प्रखंड निवासी अनुराग कुमार द्वारा प्राप्त परिवाद पत्र में अंकित बिंदुओं की जांच कर प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ तीन दिनों के भीतर देने को निर्देशित किया गया है. वहीं रघुनाथपुर प्रखंड के बेलवार स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अभ्यावेदन के आलोक में बीइओ को पत्र में अंकित बिंदुओं की जांच कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है. इसके अलावा जीरादेई प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रुइया बंगरा के शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुइया के शिक्षक निशांत कुमार, प्राथमिक विद्यालय पिपरहिया के शिक्षक विनय कुमार सत्यार्थी, मैरवा प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय सिसवा की शिक्षिका पुष्पा कुमारी, भगवानपुर हाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हसनपुरा के शिक्षक अशोक कुमार, दरौली प्रखंड के उच्च विद्यालय दरौली की शिक्षिका रिमी कुमारी सिंह पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक के रूप में कार्य करने का आरोप की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित बीईओ को दिया गया है. दरौली प्रखंड के द्रोणाचार्य उच्च विद्यालय के शिक्षक रामेश्वर प्रसाद, रघुनाथपुर प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय गभीरार की शिक्षिका ममता कुमारी, नया प्राथमिक विद्यालय पड़थरा के शिक्षक मो. साकिब रेजा, प्राथमिक विद्यालय बंगरा मठिया की शिक्षिका रेणु कुमार, मैरवा के नया प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला कबीरपुर की शिक्षिका कुमारी मीरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक विजय प्रकाश पांडेय, दरौली के नया प्राथमिक विद्यालय टारिवान की शिक्षिका नवीता कुमारी, आंदर के नया प्राथमिक विद्यालय बारी टोला की शिक्षिका कुमारी पूनम भारती, बड़हरिया के शिक्षक मनोज कुमार राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुआरा के शिक्षक सेराज अहमद, हसनपुरा के मध्य विद्यालय फलपुरा कन्या की शिक्षिका शबनम खातून, सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर की शिक्षिका सुनीता कुमारी, मध्य विद्यालय छतौली के शिक्षक राकेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या चैनपुर की शिक्षिका रीमा सिंह यादव, बड़हरिया के प्राथमिक विद्यालय हरदिया कन्या की शिक्षिका निशु कुमारी, पचरुखी के मध्य विद्यालय तरवारा की शिक्षिका रेहाना खातून, मध्य विद्यालय पिपरा की शिक्षिका श्वेता कुमारी, लकड़ी नबीगंज के प्राथमिक विद्यालय मुसेपुर के शिक्षक संजय पासवान तथा हुसैनगंज के प्राथमिक विद्यालय छाप पश्चिम टोला की शिक्षिका संजू कुमारी द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षण कार्य करने के आरोप की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने को निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें