दो एनएच को जोड़ेगा प्रस्तावित बाइपास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीवान को बाइपास रोड की सौगात दी.यह सड़क दो एनएच , सीवा-छपरा मुख्य मार्ग और रामजानकी पथ को जोड़ेगा.करीब 13.80 किलो मीटर लंबे इस बाइपास रोड में एक आरओबी व चार पुल भी प्रस्तावित है.इसके निर्माण पर करीब 196.64 करोड़ की राशि खर्च होंने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:49 PM

संवाददाता सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीवान को बाइपास रोड की सौगात दी.यह सड़क दो एनएच , सीवा-छपरा मुख्य मार्ग और रामजानकी पथ को जोड़ेगा.करीब 13.80 किलो मीटर लंबे इस बाइपास रोड में एक आरओबी व चार पुल भी प्रस्तावित है.इसके निर्माण पर करीब 196.64 करोड़ की राशि खर्च होंने का अनुमान है. आरओबी का निर्माण गोपलापुर के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास होगा. प्रस्तावित बाइपास सड़क सीवान सदर प्रखंड के गोपलापुर में रामजानकी मार्ग तो पचरूखी के महम्मदपुर में सीवान-छपरा एनएच सड़क को जोड़ेगा. बाइपास सड़क का लाभ सीवान सहित छपरा, गोपालगंज और सीमावर्ती यूपी के देवरिया के लोगों को मिलेगा. नयी दिल्ली, लखनउ, वाराणासी, गोरखपुर, देवरिया सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों से आने वाले बड़े व छोटे वाहन सीवान शहरी क्षेत्र में बिना प्रवेश किये पटना ,छपरा या हाजीपुर की ओर निकल सकेंगे. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करेगा. वहीं सीएम ने यह भी घोषणा किया है कि जिले में 55 किलो मीटर लंबे मांझी-दरौली-गुठनी पथ को 10 मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. घाघरा नदी पर यूपी के तरफ की तरफ से बनाये गये दो पुलों पर सीवान जिला से संपर्कता के लिये पहुंच पथ का निर्माण होगा. सीएम ने कहा है कि इसके अतिरिक्त जिले में और कोई भी जरूरत होगी उसको भी कराया जायेगा.बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है. आगे और तेजी से काम होगा. टू लेन रोड ओवरब्रिज निर्माण की सीएम ने की घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने शहर के सिसवन ढाला पर टू लेन रोड ओवरब्रिज निर्माण का घोषणा की. इसके निर्माण पर करीब 92.16 करोड़ रूपये खर्च होंगे. निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करेगा. सीएम ने कहा कि ओवरब्रिज के निर्माण होने से शहर में जाम की समस्या दूर होगी. लोगों को सिसवन, हसनपुरा के तरफ आने- जाने में समय बचेगा. इसके निर्माण पूरा होने के बाद सिसवन ढाला के तरफ जाम की समस्या काफी हद तक दूर होगी. सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तैयार डीपीआर के मुताबिक इसकी लंबाई 1140 मीटर होगी. अनुमानित खर्च 92.16 करोड़ रुपये में केंद्र 46.08 करोड़ व राज्य सरकार 46.08 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सड़क चौड़ीकरण का दिया आदेश प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सीवान-आंदर मुख्य पथ का चौड़ीकरण कार्य जल्द कराने का आदेश अधिकारियों को दिया. इसके निर्माण को लेकर शहर के लक्ष्मीपुर आंदर ढाला के समीप स्थल को भी देखा.उन्हें चित्र के माध्यम से सड़क के संबंध में जानकारी दी गयी. यह सड़क का निर्माण 16.250 किलो मीटर होना है. इस पर 68.68 करोड़ की राशि खर्च होना है. चौड़ी कारण कार्य के दौरान टेढ़ीघाट में नहर पर पुल का निर्माण होगा. यह सड़क सीवान से होकर आंदर होते हुये रघुनाथपुर में गुठनी-मांझी पथ को जोड़ने का काम करेगा. सड़क का चौड़ीकरण कार्य होने से लोगों को यूपी जाने में भी सहूलियत होगी. इसके साथ ही सीएम ने 18.90 करोड़ की लागत से बनने वाले भंटापोखर जीरादेई पथ भाया जामापुर बाजार तक चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का भी घोषणा किया. यह सड़क 4.9 किलो मीटर लंबा बनेगा. प्रेक्षागृह व मैरवा में ग्रिड का भी होगा निर्माण सीएम ने अपने यात्रा के दौरान शहरवासियों को हाईटेक प्रेक्षागृह का तोहफा भी दिया. इसका निर्माण कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा 13.50 करोड़ की लागत से होगी. इसकी घोषणा होने से कलाकारों, सांस्कृतिक प्रेमियों, युवाओं व स्थानीय समाजसेवियों में खुशी की लहर है.इससे विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी. वहीं मैरवा में बिजली की व्यवस्था में सुधार को लेकर सीएम ने 180 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रिड स्टेशन का निर्माण का भी घोषणा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version