दो लाख के इनामी सद्दाम ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण
बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना निवासी जिले का दो लाख का इनामी सद्दाम आलम ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस की लगातार दबिश से घबरा कर कुख्यात आरोपित ने आत्मसमर्पण किया हैं.
प्रतिनिधि सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना निवासी जिले का दो लाख का इनामी सद्दाम आलम ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस की लगातार दबिश से घबरा कर कुख्यात आरोपित ने आत्मसमर्पण किया हैं. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि पांच सितंबर को बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ गुलरबग्गा के समीप बड़हरिया से अपने घर जा रहे गौसीहाता निवासी शहबाज को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दी गई थी. जिसमें परिजनों ने सद्दाम आलम सहित आधा दर्जन लोगों पर कांड संख्या 421/24 दर्ज कराया था. जिसके बाद सद्दाम फरार चल रहा था. फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जहां मंगलवार को उसने एससीजेएम तृतीय के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं सद्दाम पर दो लाख का इनाम भी था. न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया. वहीं घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया है. आरोपित के परिजनों को चेतावनी दी है कि दोनों आरोपित न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए तो घर कुर्क किया जायेगा. सद्दाम पर हत्या, लूट सहित 20 मामले हैं दर्ज सद्दाम पर जिला के विभिन्न थानों व गोपालगंज के मीरगंज थाना में हत्या, लूट, जानलेवा हमला, सुपारी किलर सहित के 20 प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें बड़हरिया थाना में 16, नगर थाना में एक, मुफस्सिल थाना में दो और गोपालगंज के मीरगंज थाना में एक मामला दर्ज हैं. पुलिस ने की थी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई पुलिस को लंबे समय से सद्दाम की तलाश थी. एसआइटी और एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सीवान समेत कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है