महिला हेल्प डेस्क से दो माह में 10 मामलों का हुआ निष्पादन

महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए थाने में हेल्प डेस्क बना है. यह पीड़ित महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. ज्यादातर मामले घरेलू विवाद से जुड़े आ रहे हैं.हेल्प डेस्क की स्थापना हुए एक वर्ष का वक्त गुजर गया. इस बीच हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों को निबटाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. ज्यादातर घरेलू हिंसा व पड़ोसी से जमीन विवाद से जुड़े मामले आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 9:39 PM

संवाददाता महाराजगंज. महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए थाने में हेल्प डेस्क बना है. यह पीड़ित महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. ज्यादातर मामले घरेलू विवाद से जुड़े आ रहे हैं.हेल्प डेस्क की स्थापना हुए एक वर्ष का वक्त गुजर गया. इस बीच हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों को निबटाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. ज्यादातर घरेलू हिंसा व पड़ोसी से जमीन विवाद से जुड़े मामले आ रहे हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस की ओर से समस्याओं को निबटाने का प्रयास किया जाता है. वहीं अन्य शक्ति के माध्यम से भी महिलाओं को जागरूक करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाने में मई व जून में 30 मामले आये है. जिसमें 17 पर एफआइआर दर्ज किये गये हैं. वहीं अन्य मामलों में जांच किया जा रहा है. सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा से जुड़े हैं. एसपी के भ्रमण के दौरान महिला हेल्प डेस्क संबंधित जानकारी ली जाती है. पीड़िता के मोबाइल नंबर पर महिला कांस्टेबल से बात कराकर समस्या से निस्तारण संबंधित जानकारी ली जाती है. ज्यादा मामला पति-पत्नी का आता है. महाराजगंज थाने में हेल्प डेस्क पर तैनात हेल्प डेस्क प्रभारी रेणुका सिन्हा ने बताया कि शिकायतों के त्वरित निस्तारण का प्रयास किया जाता है. ज्यादातर मामले घरेलू विवाद आते हैं. बेहतर ढंग से काउंसेलिंग कर मामले का निस्तारित कर दिया जाता है. जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी होती है. घरेलू विवाद से जुड़े जो मामले आते है, उनमें दोनों पक्षों को बेहतर ढंग से समझाया जाता है. आपसी सुलह समझौते के आधार पर विवाद का निस्तारण हो जाता है. बोले थानाध्यक्ष थाने में हेल्प डेस्क को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो रहा है. पीड़ित के लिए हेल्प डेस्क काफी मददगार साबित हो रहा है. रत्नेश कुमार वर्मा,थानाध्यक्ष, महाराजगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version