दो पक्षों में पत्थरबाजी में दर्जनों घायल
महाराजगंज. थाना क्षेत्र के इंदौली में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी में दर्जनों पुरुष व महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. बुधवार की संध्या प्रतिमा विर्सजन के लिए जुलूस निकाला गया था. जुलूस में अश्लील गाना बज रहा था, जिसका कुछ युवकों ने विरोध किया. दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद हल्की मारपीट हुई. गांव वालों ने बीच -बचाव कर मामले को शांत करवा दिया. फिर गुरुवार की सुबह दोनों पक्ष आमने सामने आ गये. लोगों ने देखते -देखते पत्थर बाजी शुरू कर दिया, साथ ही लाठी, रड चलने लगे. जिसमें दर्जनों पुरूष, महिलाएं, युवती गंभीर रूप घायल हो गयीं.
महाराजगंज. थाना क्षेत्र के इंदौली में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी में दर्जनों पुरुष व महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. बुधवार की संध्या प्रतिमा विर्सजन के लिए जुलूस निकाला गया था. जुलूस में अश्लील गाना बज रहा था, जिसका कुछ युवकों ने विरोध किया. दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद हल्की मारपीट हुई. गांव वालों ने बीच -बचाव कर मामले को शांत करवा दिया. फिर गुरुवार की सुबह दोनों पक्ष आमने सामने आ गये. लोगों ने देखते -देखते पत्थर बाजी शुरू कर दिया, साथ ही लाठी, रड चलने लगे. जिसमें दर्जनों पुरूष, महिलाएं, युवती गंभीर रूप घायल हो गयीं. घायलों में थाना क्षेत्र के इन्दौली गांव निवासी विस्मरण प्रसाद की पत्नी रीता देवी, विजेंद्र प्रसाद की पत्नी रचना देवी, परमेश्वर यादव के पुत्र पिन्टू यादव, रामप्रसाद यादव के पुत्र रूपेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद की पुत्री प्रतिमा कुमारी, सुगांति देवी, मुन्ना कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. सभी घायलों को महाराजगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज शुरू हुआ. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, 112 की पुलिस पीएचसी पहुंचकर लोगों से पूछताछ किया. उसके बाद एसडीपीओ, थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर विवाद के दूसरे दिन गुरुवार को मारपीट व पथराव की घटना हुई है, इधर पथराव की घटना के बाद पुलिस गांव में गश्त बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है