19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिफ्टों में ट्रैफिक पुलिस को किया जायेगा तैनात

जिले में ट्रैफिक थाना को खुले हुए तकरीबन नौ महीने से अधिक हो चुके हैं.लेकिन इसका असर शहर में दिखाई नहीं दे रहा है. प्रतिदिन लोगो को पहले की तरह जाम से जूझना पड़ रहा हैं.लोगो द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि सीवान शहर जाम का शहर बन गया हैं.क्योंकि कोई ऐसा दिन नहीं है कि शहर में जाम की समस्या न हो.शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रॉफिक पुलिस नया प्लान बनाने में जुट गयी हैं.

सीवान.जिले में ट्रैफिक थाना को खुले हुए तकरीबन नौ महीने से अधिक हो चुके हैं.लेकिन इसका असर शहर में दिखाई नहीं दे रहा है. प्रतिदिन लोगो को पहले की तरह जाम से जूझना पड़ रहा हैं.लोगो द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि सीवान शहर जाम का शहर बन गया हैं.क्योंकि कोई ऐसा दिन नहीं है कि शहर में जाम की समस्या न हो.शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रॉफिक पुलिस नया प्लान बनाने में जुट गयी हैं.ताकि इससे भी शहर को जाम से निजात मिल सके. ट्रैफिक थानाध्यक्ष अभय नंदन ने बताया कि जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक नया प्लान बना रही हैं.जहां शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर दो शिफ्ट में जवानों की तैनाती की जायेगी.जिसमे सुबह 08:00 बजे से 02:00 बजे तक एक शिफ्ट में जवान तैनात रहेंगे .जबकि 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दूसरे शिप्ट में जवानों की तैनाती की जाएगी.इसके साथ ही शहर के तकरीबन 12 स्थानों पर ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी से लैस कैमरा ही लगाया जायेगा. यह बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने, बाइक व स्कूटी पर ट्रिपल लोडिंग, ओवर स्पीड, रॉन्ग साइड वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों की तस्वीर कैप्चर कर ऑटोमेटिक इ-चालान काटेगा. 28 जवानों के जिम्मे हैं शहर का ट्रैफिक व्यवस्था शहर में प्रतिदिन यातायात व्यवस्था गंभीर होती जा रही है और 28 होमगार्ड और 5 पदाधिकारियों के जिम्मे शहर कि ट्रैफिक ब्यवस्था है.अधिकांश चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नहीं हैं . शहर में यातायात को बेहतर बनाने के लिए 50 जवान की जरूरत है जबकि वर्तमान समय में मात्र 28 ही जवान है . ऐसे में शहर के छह चौक चौराहों पर जवान की तैनाती नहीं है . शहर के सुदर्शन चौक , तरवारा बाईपास ,श्रीनगर , दारोगा रॉय कालेज मोड़, कसेरा टोली मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस नहीं है .ऐसे में इन चौराहों पर पूरे दिन वाहन धीरे धीरे निकलती है . जिसको जैसे मर्जी कट किया और चलता बना . ऐसे में बड़े वाहन फंस जाते है जिसके कारण जाम की समस्या गंभीर हो जाती है. डिवाइडर मरमत के लिए डीएसपी को भेज प्रतिवेदन थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों दरबार के समीप डिवाइडर टूटने के कारण लोगो बाइक को पार कर ले रहे हैं.जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं. डिवाइडर की मरम्मत के लिए ट्रैफिक डीएसपी को प्रतिवेदन भेजा गया हैं.जिसकी जल्द ही मरम्मत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें