दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों मौत

थाना क्षेत्र के जगदीशपुर और हहवां में जहरीली शराब पीने के संदिग्ध मौत पर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है . वहीं दो का इलाज सीवान एक निजी अस्पताल में चल रहा है . एक युवक की आंख की रोशनी चले जाने की सूचना परिजन दे रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:17 PM

संवाददाता,महाराजगंज : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर और हहवां में जहरीली शराब पीने के संदिग्ध मौत पर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है . वहीं दो का इलाज सीवान एक निजी अस्पताल में चल रहा है . एक युवक की आंख की रोशनी चले जाने की सूचना परिजन दे रहे हैं . मृतक के परिजनों का कहना था कि दोनों गांव के चारों युवक बसंतपुर के मदारपुर बाजार मेला देखने गए थे . सभी अपने – अपने घर आकर सो गए . जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई . सीवान निजी अस्पताल में एक की मौत हो गई. दूसरा ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया .वहीं एक युवक के आंख की रोशनी एकाएक चली गई है. जिसका इलाज किसी निजी अस्पताल के हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एक मृतक जगदीशपुर गांव का संदीप कुमार यादव बताया जाता है.जबकि इसी गांव के एक अन्य युवक रजनीश कुमार यादव के आंख की रोशनी चली गई है. रिसौरा पंचायत में ही संदिग्ध परिस्थिति में दूसरी मौत हहवा गांव के तारकेश्वर भगत की हो गई है. संदीप की मौत शुक्रवार की रात में हुई. जिसका अंतिम संस्कार रात में ही कर दिया गया. जबकि गंभीर परस्थिति में इलाजरत तारकेश्वर भगत की मौत शनिवार को हुई. तारकेश्वर भगत कसदेवरा पंचायत के परेमन टोला के रहने वाले थे. हहवा में ससुराल में रह रहे थे. मुखिया आनंदी प्रसाद ने बताया कि सभी लोग बसंतपुर के मदारपुर में मेला देखने गए थे. मेला से लौटने के बाद तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजन अस्पताल लेकर गए. इस संबंध महाराजगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है . जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version