14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड में एफएसएल की टीम ने की जांच

सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय लहेरा टोली में शनिवार की देर रात्रि रंगदारी मांगने आये दो युवकों को लाठी -डंडे और रॉड से पीट कर हत्या कर दी गई. इसको लेकर घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने गहनता से जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुला लिया. जहां चार सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.

संवाददाता,सीवान. सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय लहेरा टोली में शनिवार की देर रात्रि रंगदारी मांगने आये दो युवकों को लाठी -डंडे और रॉड से पीट कर हत्या कर दी गई. इसको लेकर घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने गहनता से जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुला लिया. जहां चार सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. टीम ने तकरीबन एक घंटा में अपनी जांच पूरी कर ली. जांच में एफएसएल की टीम ने,खून, फिंगर प्रिंट्स सहित कई अहम सुराग एकत्रित कर जांच के लिए लेकर चली गयी. पुलिस ने घटनास्थल से किया हथियार बरामद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जब घटना की सूचना मिली और पुलिस पहुंची उस समय घर के सभी सदस्य घर छोड़ फरार हो गये थे.घर के प्रथम तल से खून से लथपथ दो शव बरामद किया गया.वही मो. सैयद के शव के पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किया गया और पिस्टल मे लोडेड मैगजीन से पांच गोली और दूसरे मैगजीन से तीन गोली बरामद किया गया. रविवार को भी पुलिस ने की जांच इधर घटना के दूसरे दिन रविवार की दोपहर पुलिस ने पुनः घटनास्थल की जांच की.जहां से पुलिस ने रॉड,लाठी,डंडा, विकेट बरामद किया.उसी बरामद लाठी ठंडे से युवकों की पीट -पीट कर हत्या की गई थी जो खून से सना था.इधर पुलिस ने तलाशी के बाद मकान को बंद कर दिया. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवेदन बताया जाता हैं कि घटना के बाद मृतक और मकान मालिक दोनों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन पुलिस को मिली हैं. जिसमें मकान मालिक अनवर ने तीस लाख रुपये रंगदारी मांगने का आवेदन और मृतक फकीरा की पत्नी शबनम आरा ने अपने आवेदन में कहा है कि अनवर मेरे घर आये और मेरे पति को बुलाकर ले गये. बाद में मेरे पति के हत्या कर दिये जाने की जानकारी मिली. बोले एसपी पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि दो युवकों की हत्या हुई हैं. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी है कि दोनों युवक रंगदारी मांगने पहुंचे थे.इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया.इसी बीच लोगों ने लाठी-डंडा व राड से हमला कर हत्या कर दी.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें