13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर को दिखाने जा रही महिला की दुर्घटना में मौत

छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर मुर्गिया टोला गांव के समीप सोमवार की सुबह 10 बजे सड़क दुर्घटना में भाभी की मौत हो गयी, जबकि देवर गंभीर रुप से घायल हो गया

पचरुखी. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर मुर्गिया टोला गांव के समीप सोमवार की सुबह 10 बजे सड़क दुर्घटना में भाभी की मौत हो गयी, जबकि देवर गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतका महाराजगंज थाना के टेवथा निवासी सुभाष राम की 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी है, जबकि घायल उसका छोटा भाई राकेश कुमार राम है. घटना के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गुड़िया देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रुप घायल का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुड़ियां देवी अपने देवर राकेश कुमार राम के साथ बाइक से सीवान डॉक्टर से दिखाने के लिए जा रही थी. इस दौरान छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित जसौली गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें बाइक के पीछे बैठी गुड़िया देवी के सिर में गंभीर चोट आई और सुभाष राम गम्भीर रूप से घायल हो गया. इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के 112 की टीम मौके पर पहुंची एवं घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने गुड़िया देवी को मृत घोषित कर दिया. सुभाष राम का इलाज किया जा रहा था. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. गुड़िया देवी की एक पुत्र व एक पुत्री है. मृतका के पति बाहर में रहकर मजदूरी करता है. वह दो दिन पहले वोट देने के लिए घर तेवथा आया था. गुड़िया देवी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के दोनों बच्चों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि घर के लोग क्यों रो रहे हैं. वह बार बार अपनी मां को बुलाने की बात कर रहे थे. यह सब सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंख भर जा रही थी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत होने की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें