Siwan News:धारदार हथियार से निजी स्कूल के चालक की हत्या
सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के सहुली टोला फल दुधिया गांव निवासी निजी स्कूल के चालक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना उस समय घटी जब चालक जितेंद्र अपने घर से दीघा पोखर के निकट शौच करने गये थे, तभी बदमाशों ने सिर पर कुल्हाड़ी या कुदाल से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे सिर के चिथड़े उड़ गये.
सीवान. हुसैनगंज
थाने के सहुली टोला फल दुधिया गांव निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र यादव को बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना उस समय घटी जब जितेंद्र अपने घर से दीघा पोखर के निकट शौच करने गये थे, तभी बदमाशों ने सिर पर कुल्हाड़ी या कुदाल से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे सिर के चिथड़े उड़ गये. यह घटना बुधवार की देर शाम की है. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सभी रोने-बिलखने लगे. बताया जा रहा है कि मृतक की पुत्री ने शाम 4:51 बजे खाना खाने के लिए अपने पापा को फोन किया, तो बोले कि थोड़ी देर में आ रहे हैं. कुछ समय पश्चात पुनः फोन करने पर फोन रिसीव नहीं हुआ. लगातार फोन होने पर भी फोन जब रिसीव नहीं हुआ तो किसी अनहोनी की आशंका हुई. सभी लोग खोजबीन करने में जुट गये, तभी ग्रामीणों खोजते हुए देर शाम तकरीबन आठ बजे घर से पांच सौ गज दक्षिण दीघा पोखर के समीप पहुंचे, तो देखा कि जितेंद्र का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. सिर के चिथड़े उड़ गये थे. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना व 112 पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जहां-तहां बदमाशों की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं देर-रात शव पोस्टमार्टम कराकर पैतृक गांव लाया गया. इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक की पत्नी की 2022 में बीमारी के कारण मौत हो चुकी है. मृतक के दो पुत्र विकास कुमार (28) व मुन्ना कुमार (22) तथा एक पुत्री नीतू कुमारी (25) वर्ष है, विकास और नीतू कुमारी विवाहित हैं.
वहीं, दोनों पुत्र बाहर रहते हैं. मृतक हसनपुरा स्थित एक निजी विद्यालय की गाड़ी चलाते थे. इस मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. मृतक का पुत्र बाहर से आ रहा है. फिर भी पुलिस घटना को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है