Siwan News: कोहरे के कारण 10 जनवरी तक नहीं चलेंगी थावे-सीवान स्पेशल समेत कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Siwan News: बिहार में शीतलहर और कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है. ट्रेन परिचालन में आ रही कठिनाईयों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन 10 जनवरी तक रोकने का फैसला किया है.

By Paritosh Shahi | January 5, 2025 10:19 PM

Siwan News: इंडियन रेलवे ने कोहरे के कारण आ रही कठिनाइयों को देखते हुए 6 से 10 जनवरी तक ट्रेन नंबर – 55037 सीवान-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी के परिचालन को रोक दिया है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों के परिचालन को भी रेलवे ने निरस्त कर दिया है. रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण छह से 10 जनवरी तक ट्रेन नंबर- 55056 गोरखपुर- छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी, ट्रेन नंबर- 55055 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का परिचालन रोक दिया गया है.

इन ट्रेनों को भी किया गया कैंसिल

ट्रेन नंबर- 55036 गोरखपुर कैंट- सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी, ट्रेन नंबर- 55035 सीवान-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी, ट्रेन नंबर- 55037 सीवान-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी, ट्रेन नंबर- 55038 थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी, ट्रेन नंबर- 55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी, ट्रेन नंबर- 55097 नरकटियागंज- गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी, ट्रेन नंबर- 55048 गोरखपुर कैंट- नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी और ट्रेन नंबर- 55047 नरकटियागंज- गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी भी 10 जनवरी तक नहीं चलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

इंडियन रेलवे ने बताया कि गाड़ी संख्या-13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस लुधियाना- मोगा- फिरोजपुर कैंट, फिल्लौर, बिलगा, नूरमहल, नोकदर, मलसियां सहखावत, लोहिया खास, माखू के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस दो जनवरी से आठ जनवरी तक फिरोजपुर कैंट- मोगा- लुधियाना रास्ते से चलेगी.

इसे भी पढ़ें: Siwan News : सात को प्रगति यात्रा में सात सौ करोड़ की योजनाओं की मिलेगी सौगात

Next Article

Exit mobile version