दुर्गा पूजा में ड्रोन से रखी जायेगी नजर
दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिय जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. मेले में बदमाश और लंपटों पर ड्रोन से नजर रखने की व्यवस्था की गयी है. ड्रोन उड़ाकर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाये गये है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने खासकर मेला में अफवाह फैलाने पर भी नजर रखने का आदेश दिया है
सीवान. दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिय जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. मेले में बदमाश और लंपटों पर ड्रोन से नजर रखने की व्यवस्था की गयी है. ड्रोन उड़ाकर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाये गये है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने खासकर मेला में अफवाह फैलाने पर भी नजर रखने का आदेश दिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की सतत निगरानी रहेगी. पूजा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग जिला पदाधिकारी मुकुल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के द्वारा डीआरसीसी भवन में की गई. डीएम व एसपी ने कहा कि निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से निपटना होगा. सभी प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. बाइकर्स गैंग के विरूद्ध संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष भ्रमणशील रहकर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. अधिकारियों ने कहा है कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रावण वध, जुलूस, विसर्जन जुलूस इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जायेगा. पूजा आयोजन हेतु शत-प्रतिशत अनुज्ञप्ति निर्गत कराना/नवीकरण कराना अनिवार्य है. आपत्तिजनक स्लोगन कार्टून इत्यादि पर रोक है मूर्ति का विसर्जन अस्थायी तालाब में ही किया जाना है. विसर्जन के दौरान आतिशबाजी पर रोक है. डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है