दुर्गा पूजा में सुरक्षा का रहेगा पूरा इंतजाम
नवरात्रि, दुर्गा-पूजा त्योहार को शांति व्यवस्था तथा आपसी भाईचारे व हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने की. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शांति समिति के सदस्य तथा आयोजक पूजा के दौरान एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करें.
सीवान. नवरात्रि, दुर्गा-पूजा त्योहार को शांति व्यवस्था तथा आपसी भाईचारे व हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने की. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शांति समिति के सदस्य तथा आयोजक पूजा के दौरान एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करें. बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है. कहीं भी शांति व्यवस्था भंग नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी सतर्कता एवं निगरानी बरती जायेगी. भीड़ प्रबंधन हेतु बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. शहर की साफ-सफाई एवं महत्वपूर्ण जगहों पर रोशनी की व्यवस्था कराई जाएगी. सड़क, विद्युत, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों को सभी पूजा पंडालों का भ्रमण कर आयोजकों को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देने की बात कही गई. जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन के बगैर अनुमति के कोई भी मेला या झूला का आयोजन नहीं होगा. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिस रास्ते से प्रतिमाओं का विसर्जन होगा, उस रास्ते में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हर हाल में रखें. बिजली कंपनी के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रतिमा विसर्जन एवं जुलूस के रास्ते में जहां भी नीचे लटका हुआ तार है, उसे समय से ठीक करवा लें. संकीर्ण गलियां जहां भी प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है, उन रास्तों में कोई भी अनावश्यक दुकान नहीं रहने की बात कही गई. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कौन से क्षेत्र से कितने बजे तथा किस तिथि में एवं किस रूट से मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा, संबंधित पूरी विवरण थाना वार तैयार रखें. पूजा पंडाल में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सीसी कैमरा, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, यदि किसी परिस्थिति में आग लगने पर आग से बचाव हेतु व्यापक व्यवस्था इत्यादि अनिवार्य रूप से रखें. साथ भी भीड़ नियंत्रण हेतु पुख्ता इंतजाम रखने को कहा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में वोलिएंटर्स भी रखने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है