दुर्घटना में बाइक सवार युवक की गयी जान
स्थानीय थानाक्षेत्र के लहेजी गांव के समीप बुधवार की देर शाम एनएच 227 ए पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत ही गयी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, पीएसआई बिट्ठल कुमारी, एएसआई योगेंद्र पासवान, अजित कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया मृत युवक की पहचान सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी सनोज सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई है.
प्रतिनिधि, बसंतपुर. स्थानीय थानाक्षेत्र के लहेजी गांव के समीप बुधवार की देर शाम एनएच 227 ए पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत ही गयी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, पीएसआई बिट्ठल कुमारी, एएसआई योगेंद्र पासवान, अजित कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया मृत युवक की पहचान सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी सनोज सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई है.बाइक की डिक्की में शराब का ट्रेटा पैक ऊी मिला है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता व अन्य परिजन बसंतपुर अस्पताल पहुंचे व बेटे के शव को देख विलाप करने लगे. मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा सीवान से दवा लेने गया था. दवा लेकर घर वापस घर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बिजली के पोल से टकरा कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक अभी अविवाहित था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है