18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

दरौली. थाना क्षेत्र के करोम गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक की पहचान थाने के नरौली गांव निवासी रामचंद्र चौहान के 38 वर्षीय पुत्र भोला चौहान के रुप में की गयी. जबकि घायल उसी गांव का प्रभुनाथ चौहान का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चौहान है.

संवाददाता, दरौली. थाना क्षेत्र के करोम गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक की पहचान थाने के नरौली गांव निवासी रामचंद्र चौहान के 38 वर्षीय पुत्र भोला चौहान के रुप में की गयी. जबकि घायल उसी गांव का प्रभुनाथ चौहान का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चौहान है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम दोनों युवक एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. तभी थाना क्षेत्र के करोम गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से भोला चौहान की मौत हो गयी. जबकि राहुल गंभीर रुप से घायल हो गया.घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटना मौके पर पहुंची तथा परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दी.जबकि घायल राहुल को इलाज के सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. जहां राहुल की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां घायल का इलाज चल रहा है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख चीत्कार मच गयी. सभी दहाड़ मार कर रोने -बिलखने लगे. मृतक की मां व पत्नी सरिता देवी का रो रोकर हाल बुरा हो गया है. मृतक को एक बेटा राहुल कुमार 14 वर्ष व एक बेटी अंशु कुमारी 16 वर्ष की है. बुधवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम कर शव पैतृक गांव पहुंचा.शव गांव पहुंचते ही चीख चीत्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया. पूरे गांव में शोक की लहर है.शव का अंतिम संस्कार गांव स्थित शमशान घाट पर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें