दुर्घटना में घायल अधेड़ ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

सिसवन. थाना क्षेत्र के सिसवन- सीवान मुख्य मार्ग पर चांदपुर गांव के समीप सड़क हादसे में घायल 55 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण यादव इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 8:04 PM
an image

प्रतिनिधि, सिसवन. थाना क्षेत्र के सिसवन- सीवान मुख्य मार्ग पर चांदपुर गांव के समीप सड़क हादसे में घायल 55 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण यादव इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार लक्ष्मण यादव सोमवार की देर शाम करीब 6:30 बजे अपने घर के सामने खड़े थे तभी चैनपुर की तरफ से सिसवन जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये.आनन -फानन में परिजनों ने घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक बताते हुए सीवान रेफर कर दिया. घायल का इलाज सीवान स्थित किसी निजी क्लीनिक में चल रहा था तभी उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया. परिजन इसके बाद शव लेकर घर पहुंच गये. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की दोपहर में शव गांव पहुंची. शव पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है. इधर सामाजिक कार्यकर्ता सतीश यादव ने बाइक चालक की खोज करने और मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. बताया गया कि मृतक के तीन बेटे जीउत यादव आयुष और दीपक हैं जो गांव पर रहकर मजदूरी करते है और परिवार का भरण पोषण करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version